IPL 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. जो जल्द ही खत्म होने वाला है. आगामी महीने से इस टूर्नामेंट का तड़का फिर लगने वाला है. हालांकि इस सीजन का पहला चरण कोरोना महामारी से प्रभावित होने के बाद इसके दूसरे सत्र को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. 19 सितंबर से इस सीजन की दोबारा से शुरूआत होने वाली है.
पहले सत्र की शुरूआत भारत में सफलतापूर्वक हुई थी और 29 मुकाबले बिना किसी रूकावट के संपन्न हो गए थे. लेकिन, अचानक से बायो बबल में कोरोना की एंट्री ने बीसीसीआई और खिलाड़ियों की मुसीबत को बढ़ा दिया था. जिसके कारण पहले चरण को 4 मई के दिन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा था.
हालांकि अब जब कोरोना के केस कम हो चुके हैं तो एक बार फिर से इसकी शुरूआत होने जा रही है. पिछला सीजन भी यूएई में ही संपन्न हुई थी. जहां कई टीमों को पिच का खासा एडवांटेज मिला था. इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें दूसरे लेग में फायदा मिलने वाला है.
1. मुंबई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब पर कब्जा जमाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक बार फिर से दूसरे चरण में खास फायदा मिलने वाला है. फिलहाल इस समय टीम अंकतालिका में भले ही 8 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. लेकिन, गेम को कभी भी अपने हिसाब से पलटने का दमखम मुंबई रखती है.
यही कारण है कि, रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम 5 बार इस टाइटल को अपने नाम करने में कामयाब रही है.दूसरे लेग में इसलिए भी टीम को फायदा मिलने वाला है, क्योंकि यूएई की पिच पर सभी खिलाड़ियों का अच्छा अनुभव रहा है. बीते साल ही मुंबई ने इसी सरजमीं पर टूर्नामेंट को जीतकर खिताब अपने नाम किया था. स्पिनर्स को यहां की पिच पर ज्यादा फायदा मिलता है.
खास बात तो यह है कि, टीम के पास क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर जैसे अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर में विरोधी टीम पर भारी पड़ जाते हैं. इसके अलावा बैटिंग क्रम में टीम के पास विस्फोटकों की भरमार है, जो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का दमखम रखते हैं. इसलिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे लेग में मुंबई (MI) को फायदा मिलने वाला है.
2. दिल्ली कैपिटल्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करने जा रहे हैं, जिसका पिछले सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था. पहली बार टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल खिताबी जंग में मुंबई के खिलाफ उतरी थी. भले ही टीम का ट्रॉफी उठाने का सपना टूट गया था. लेकिन, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस बार कप्तान कंधे की सर्जरी की वजह से पहले चरण से बाहर हो गए थे.
ऐसे में पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. ऋषभ पंत ने टीम को उसी तरह की शुरूआत दिलाई थी, जिसकी उम्मीद फैंस उनसे कर रहे थे. इस समय दिल्ली 12 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर बरकरार है. टीम के पास शॉ, धवन, पंत, अय्यर, हेटमायर जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, तो वहीं कगिसो रबाडा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान जैसे शानदार स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं. जिन्हें दूसरे लेग में पिच का भी एडवांटेज मिलने वाला है.
इस बार किसी भी तरह दिल्ली कैपिटल्स खिताब को अपनी पकड़ से दूर नहीं जाने देगी. पिछले सीजन में यूएई में टीम ने पिच का फायदा उठाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे लेग में दिल्ली को फायदा मिलने वाला है.
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर आरसीबी (RCB) टीम की बात करने जा रहे हैं, जिसने अभी तक इस टूर्नामेंट का एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. कई बार ट्रॉफी करीब पहुंचने के बाद भी टीम इससे चूक गई है. इस साल बैंगलोर ने पहले चरण में शानदार शुरूआत की थी और प्वाइंट टेबल में टॉप-4 के अंदर है. इस समय अंकतालिका में आरसीबी 10 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई.
पिछले सीजन में भी विराट टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. अंकतालिका में टीम चौथे स्थान पर रही थी. लेकिन, हैदराबाद से टक्कर होने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही टीम का हार के साथ ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था. लेकिन, इस बार फिर से टीम पिच का एडवांटेज उठाने के साथ खिताब पर भी कब्जा करना चाहेगी. क्योंकि आरसीबी के पास जहां पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
उसी तरह से टीम के पास युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में हर्षल ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि टीम को पिच और खिलाड़ियों से दूसरे लेग में काफी फायदा मिलने वाला है.