IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच के साथ शुरू हो रहा है। जिसमें चेन्नई ने फिर से जीत दर्ज की है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दूसरा मैच 20 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि आरसीबी 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है।
वहीं ओर केकेआर का प्रदर्शन अभी तक खराब ही रहा है। उसने अब तक खेले गए 7 में से 5 गेम गंवाए हैं। आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर सातवें स्थान पर मौजूद है। आईपीएल 2021 में केकेआर बनाम आरसीबी के पिछले मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने 38 रन से मैच जीता था। हालांकि फिर भी दूसरे चरण के पहले मैच में बैंगलोर के कुछ खिलाड़ी हमें बेंच पर ही बैठे दिख सकते हैं।
IPL 2021 में ये तीन आरसीबी खिलाड़ी बैठ सकते हैं बेंच पर
3. डैन क्रिश्चियन
डैन क्रिश्चियन पहले आरसीबी खिलाड़ी हैं जो शायद IPL 2021 के दूसरे चरण में केकेआर बनाम आरसीबी मैच का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। क्योंकि चार ही विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति है और आरसीबी के पास कई धाकड़ विदेशी खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं। इस कारण डैन क्रिश्चियन को शुरुआती मैच में बेंच दिया जा सकता है।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन और वानिंदु हसरंगा प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए पहली पसंद बन चुके हैं। पहले चरण में क्रिश्चियन ने आरसीबी के लिए 3 मैच खेले जिसमें उन्होंने उन्होंने 3 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके।
2. शाहबाज अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शाहबाज अहमद एक और ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें केकेआर के खिलाफ पहले मैच में बेंच को ही गर्म करना पड़ सकता है। शाहबाज अहमद बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। बैंगलोर अपनी स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और टीम के नए साथी वानिंदु हसरंगा को आजमा सकती है। पहले चरण में, अहमद ने आरसीबी के लिए 7 में से 5 IPL मैच खेले। जिसमे उन्होंने 23 रन बनाए और 4 विकेट लिए हैं। लेकिन, फिर भी वो अभी तक किसी पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके हैं।
1. नवदीप सैनी
नवदीप सैनी एक और ऐसे आरसीबी खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की सम्भावना थोड़ी कम है। सैनी ने IPL के पहले चरण में ज्यादातर मैच बेंच पर ही बिताए हैं। पहले चरण के टीम के 7 मैचों में से सैनी सिर्फ 1 का हिस्सा थे। जिसमें वो बिना विकेट के रहे।
टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल अब तक काफी सफल रहे हैं और केकेआर के खिलाफ पहले मैच में वो इन्हें ही बरकरार रख सकते हैं। ऐसे में सैनी को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है।