IPL 2021 का लगभग अंत समय आ चुका है और अब सिर्फ कुछ ही मैच बचे हुए हैं। वैसे पहले मैच से ही सभी बल्लेबाज अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने में लग गए थे। इसके बाद जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा, बल्लेबाजों के तेवर भी बदलने लगे। उनकी आक्रामकता भी बढ़ती गई, यहां तक कि सभी सिर्फ छक्के ही लगाने पर ज्यादा ध्यान देने में लग गए।
वैसे सिंगल -डबल लेकर स्कोरबोर्ड तो चल सकता है, लेकिन जब तक छक्के ना लगें तब तक बड़े स्कोर नहीं बनते। वैसे आपको बता दें कि IPL में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं। आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस संस्करण में सबसे लंबे छक्के लगाए हैं।
IPL 2021 में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे लंबे छक्के
3. केएल राहुल (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इस IPL सीजन में 13 मैच खेले हैं और कुल 626 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकल चुके हैं, साथ ही उन्होंने 138.80 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। बता दें कि इन मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 98 रन रहा।
अभी तक उन्होंने कुल 48 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। इन छक्कों में सबसे खास रहा सीजन के 53 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाया गया छक्का। आपको बता दें कि केएल राहुल ने इस मैच में शानदार 98 रन की पारी खेली जिसमें 8 छक्के शामिल रहे और इनमें से एक छक्का 101 मीटर का रहा।
2. कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के अनुभवी और सबसे जरुरी हिस्सा कीरोन पोलार्ड ने पूरे सीजन में ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभी तक इस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले हैं और इनमें 148.48 की इकॉनमी की सहायता से 245 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 87 रन रहा जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।
वैसे बता दें कि पोलार्ड ने इस सीजन में कुल 16 छक्के और 16 ही चौके भी लगाए हैं। इन छक्कों में से हैदराबाद के खिलाफ सीजन के 9 वें मैच में 3 छक्के लगाए थे जिनमें से एक छक्का तो 105 मीटर का था और उन्होंने 27वें मैच में तो चेन्नई के खिलाफ अपनी पारी में 103 मीटर के एक छक्के के साथ कुल 8 छक्के लगाए थे।
1. ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
वर्तमान IPL सीजन में 14 मैच खेलकर 533 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शतक व 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.01 का रहा। बता दें कि हाल में सीजन के 47 वें मैच में ऋतुराज ने नाबाद 101 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का यह दूसरा संस्करण है और दूसरे संस्करण में ही उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर दिया है। बता दें कि राजस्थान के खिलाफ अपनी पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले थे। इन छक्कों में दो ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया, क्योंकि इनमें से एक तो 103 मीटर का रहा तो वहीं दूसरा 108 मीटर का रहा।