आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज 9 अप्रैल से भारत में हो रहा है, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं. इस साल के ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसों की बरसात की है, जिसमें कि कई युवा खिलाड़ी भी शामिल है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि, इन प्लेयर्स पर फैंस की भी निगाहें गड़ी होंगी.
आज की इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन पर नीलामी के दौरान बढ़-चढ़ कर फ्रेंचाजियों ने बोली लगाई, और महंगे दामों पर खरीदा. ऐसे में कह सकते हैं कि, इन प्लेयर्स पर रकम का अच्छा खासा दबाव होगा, क्योंकि इस लीग में टीमों की नजर ऐसे खिलाड़ी पर होती है, जो टीम के लिए बेहतर साबित हो.
काइली जैमीसन
न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज काइली जैमिसन (Kyle Jamieson ) की बात करें तो उन्हे पहली बार ऑक्शन में आरसीबी टीम ने 15 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है. इस साल उन्हें इंग्लैंड में होने वाली Super sams लीग में खेलते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने ऑकलैंड की तरफ से कुल 5 मुकाबलों में 8.05 इकॉनामी रेट रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से जैमीसन तीनों फॉर्मेट के मैच में भी डेब्यू कर चुके हैं.
हालांकि पहली बार उन्हें जितनी बड़ी रकम के साथ आईपीएल में आरसीबी ने खरीदा है, उसका प्रेशर खिलाड़ी भी स्पष्ट तौर पर देखने को मिल सकता है. क्योंकि कई बार दबाव के कारण प्लेयर्स अच्छा करने से चूक जाते हैं. इसका बड़ा उदाहरण भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह, जयदेव उनादकट हैं, तो वहीं विदेशी खिलाड़ी मैक्सवेल भी हैं, जिन पर ऑक्शन के दौरान जमकर पैसों की बारिश की जाती है.
लेकिन उस रकम के मुताबिक ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों की सोच पर खरे नहीं उतर पाते. इसके पीछे का कारण उन पर बड़ी रकम का दबाव भी कहा जा सकता है, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के दिमाग पर अच्छी रकम को लेकर दबाव होता है, कि उन्हें बेहतर करना है, लेकिन इस रास्ते से वो भटक जाते हैं. इस आधार पर कह सकते हैं कि, इस साल रकम का दबाव जैमीसन पर भी देखा जा सकता है.
रिले मेरेडिथ
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, पहली बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) नीलामी में खरीदे गए महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) की, जिन पर पंजाब किंग्स की टीम ने भरोसा जताया है. यही नहीं इस साल उन पर जमकर पैसों की बारिश भी की गई है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने देश का प्रतिधिनित्व सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में किया है.
24 साल के इस युवा खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने इस साल ऑक्शन में 8 करोड़ की बड़ी में खरीदा है, जिसका दबाव इस कंगारू गेंदबाज पर देखने को मिल सकता है. क्योंकि बड़ी रकम खिलाड़ियों के दिमाग में ये घर कर जाती हैं कि, जिस तरह की उन्हें सैलरी मिल रही है, उसके मुताबिक उन्हें टीम के लिए सबसे बेस्ट करना है.
यही सोच कई बार महंगी रकम के खिलाड़ियों पर दबाव के रूप में हावी हो जाती है, और अच्छा प्रदर्शन करने का दमखम रखने रखने के बावजूद ये खिलाड़ी अपने मकसद से चूक जाते हैं, उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन स्टोक्स, जैसे खिलाड़ियो ले सकते हैं. एसे में कह सकते हैं इस सीजन में बड़ी रकम का दवाब मेरेडिथ को भी झेलते हुए देखा जा सकता है.
झए रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झए रिचर्डसन (Jhye Richardson) को भी पहली बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) ऑक्शन में महंगे दाम पर खरीदा है. 24 साल का यह खिलाड़ी अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर चुका है. इस साल रिचर्डसन को पंजाब की टीम ने 14 करोड़ की काफी बड़ी रकम में खरीदा है.
रकम के आधार पर रिचर्डसन टीम के लिए कितने बेहतर साबित होते हैं, ये तो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (indian premier league) की शुरूआत के बाद ही पता चलेगा लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि, बड़ी रकम का दबाव रिचर्डसन पर स्पष्ट तौर से होगा.
क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) जैसे विदेशी गेंदबाजों की जिन पर बड़ी रकम का दबाव देखा गया है, जो शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखने के बावजूद भी आईपीएल में फ्लॉप हो जाते हैं. हालांकि इस साल रिचर्डसन पर भी इसका दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि रकम के हिसाब से उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर होगा.