3 मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो आईपीएल खेलते तो मचाते धमाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईपीएल-2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत की होने में अभी ज्यादा वक्त बाकी नहीं है, और फ्रेंचाइजियां इसकी तैयारी में जोरो-शोरो से लग चुकी हैं. लेकिन दुनिया के इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा बाकी सभी देशों के  खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. हालांकि पाकिस्तान में भी ऐसे कई शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं, जिनकी करेंट फॉर्म बेहद शानदार है.

इनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, यदि इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें जगह दी जाती तो, ये जमकर धमाल मचाते. आखिर कौन से हैं यह 3 खिलाड़ी, नजर डालते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए..

बाबर आजम

आईपीएल

इस लिस्ट में नंबर पर बात करते हैं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (babar azam) की, जिनका बल्ला टी-20 फॉर्मेट में जमकर चलता है. 26 साल बाबर सीमित ओवर के मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अपने देश के लिए अब तक कुल 47 मुकाबले खेले हैं. 45 पारी में 48.5 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1730 रन बनाए हैं.

47 मैच में उनका स्ट्राइक रेट 130.27 का रहा है. 1730 रन में उनके 16 अर्धशतक भी शामिल है. ओवर ऑल उनके टी-20 मैच मैच में प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 170 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 45.10 की शानदार औसत से कुल 5999 रन बनाए है.

इसमें उनका उच्च स्कोर नाबाद 114 रन का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 128.7 का रहा है. उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कह सकते हैं कि, बाबर आज यदि आईपीएल का हिस्सा होते तो, बल्ले से जमकर बवाल मचाते.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 का जारी हुआ पूरा शेड्यूल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी

शाहीन शाह अफरीदी

आईपीएल 2021

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (shaheen afridi) की, जो टी-20 में भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. अपनी आक्रामक गेंदबाज के चलते शाहीन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

शाहीन अफरीदी की करेंट फॉर्म की बात करें तो, हाल ही में वो पीएसएल लीग में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हुए देखे गए थे. 4 मुकाबले में उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही बात करें शाहीन के ओवर ऑल टी-20 में प्रदर्शन की तो, अब तक उन्होंने कुल 75 मुकाबले खेले हैं.

75 मैच में 20 साल के युवा तेज गेंदबाज ने 7.65 की शानदार इकॉनामी रेट से रन लुटाए हैं. अब तक 20.80 की औसत से शाहीन 103 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 16.3 का रहा है. उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कह सकते हैं कि, यदि आईपीएल में शाहीन किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होते, जमकर बवाल मचाते.

मोहम्मद हफीज

आईपीएल

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (mohammad hafeez) की, जिनका बल्ला तो चलता ही है, साथ गेंदबाजी में भी वो जमकर धमाल मचाते हैं. पाकिस्तान टीम के लिए हफीज ने अब तक कुल 99 मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं. इनमें 94 पारी में 27.98 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2323 रन बनाए हैं.

इन मुकाबलों में उनका स्ट्राइक रेट 121.30 का रहा है. 2323 रन में हफीज के 14 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 99 मुकाबलों की 68 पारियों में गेंदबाजी करते हुए टी-20 फॉर्मेट में 6.58 की इकॉनामी रेट से कुल 54 विकेट लिए हैं. उनका औसत 22.83 का रहा है.

इसके ओवरऑल हफीज के ओवर ऑल टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो, उन्होंने कुल 312 मैच की 219 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 6.42 की इकॉनामी रेट से रन लुटाते हुए कुल 177 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 24.1 का रहा है. उनके इन्हीं प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कह सकते हैं कि, यदि आईपीएल टूर्नामेंट में हफीज खेलते, तो काफी किफायती साबित होते.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, सामने आया आईपीएल 2021 का शेड्यूल, जानिए किसके बीच होगा पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग बाबर आजम आईपीएल 2021 आईपीएल 2021 शेड्यूल