3 फ्रेंचाइजी, जिसके मलिक टीम से जुड़े मामलों में नहीं करते हस्तक्षेप, कप्तान को देते हैं खुली छूट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईपीएल

आईपीएल 2021 की शुरूआत होने में तकरीबन डेढ से 2 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन उससे पहले ही रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है. 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ा मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की नीलामी लगेगी, ऐसे में अब जैसे-जैसे ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फ्रेंचाजियों से ज्यादा फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

आईपीएल से जुड़ी 8 फ्रेंचाजियों के बारे में बात करें तो ज्यादातर टीमों के मालिक अपने टीम से जुड़े हर फैसले में दखलअंदाजी करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ टीमों के मालिक ऐसे भी हैं, जो सिर्फ खिलाड़ियों को खरीदने के मामले में अपनी मैजूगी दिखाते हैं. इस रिपोर्ट में आज हम उन्हें 3 फ्रेंचाजियों की बात करेंगे... जिनके मालिक किसी भी फैसले में अपनी राय देने से दूर ही रहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की, जिनके मालिक एन श्रीनिवासन हैं. जो बीते साल अपने बयानों के चलते लगातार चर्चाओं में बने हुए थे. इस टीम के कप्तान भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी है. जिनकी मेजबानी में 3 बार (2010, 11 और 18 में) टीम चैंपियन बन चुकी है.

एन श्रीनिवासन ऐसे ऑनर की लिस्ट में आते हैं, जो आईपीएल की नीलामी के दौरान ही सिर्फ हस्तक्षेप करते हैं. इसके बाद वो कप्तान को इस टीम से जुड़े बाकी फैसलों में पूरी छूट देते हैं, और किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करते हैं. टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा कौन होगा कौन बेंच पर बैठेगा, ये फैसला भी धोनी ही करते हैं.

जबकि किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों की बात करें तो, इस फ्रेंचाइजी की ऑनर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा टीम के हर निर्णय में दखलअंदाजी करती हुई देखी जाती हैं. जबकि धोनी सीएसके से जुड़े सारे फैसले खुद करते हैं और उन्हें एन श्रीनिवासन पूरी छूट भी देते हैं. उनकी कप्तानी में 3 बार सीएसके इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल-2021

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स की, जिसके मालिक एक्टर शाहरूख खान हैं. बॉलीवुड के किंग खान भी टीम से जुड़े मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते हैं. इस टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस साल कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद टीम का जिम्मा इयोन मोर्गन को सौंपा गया था.

इंडियन प्रीमियर लीग को 13 साल हो गए हैं, और केकेआर दो बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. साल 2012 और 2013 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर चैंपियन बनी थी. खास बात तो यह है कि, टीम से जुड़े फैसले में कप्तान क्या करता है क्या नहीं करता, इसकी पूरी छूट शहारूख उसे देते हैं.

एक्टर सिर्फ नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को खरीदने का जिम्मा संभालते हैं. इसके अलावा टीम से संबंधित हर तरह का फैसला कप्तान करता है. उसे पूरी स्वतंत्रता होती है कि, वो किसे प्लेइंग 11 में रखना चाहते है, और किसे नहीं, लेकिन शाहरूख ऐसे डिसिजन में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं फ्रेंचाइजी रॉल चैलेंजर्स बैंगलोर की, जिसका मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट के पास है, और इसके सीईओ अरविंद कृपालु हैं. हालांकि पहले इस टीम के मालिक विजय माल्या थे. लेकिन कर्ज में डूबे माल्या पर कई संगीन आरोप और वो देश छोड़कर विदेशों में भागते फिर रहे हैं.

फिलहाल बात करें आरसीबी टीम की तो आईपीएल में इतने सालों से खेलते हुए एक बार भी चैंपियन का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. इस फ्रेंचाइजी के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं. लेकिन अभी तक उनकी कप्तानी  में भी टीम को एक भी खिताब हासिल नहीं हुआ है.

लेकिन खास बात यह है कि इस टीम के मालिक भी सिर्फ नीलामी तक टीम से मतलब रखते हैं, इसके अवाला टीम में किसे जगह देनी है, और किसे नहीं इसका फैसला विराट ही करते हैं. यानी कि कप्तान को पूरी छूट दी जाती है, ताकि वो टीम से जुड़े सारे फैसले ले सकें.

केकेआर आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स एन श्रीनिवासन