IPL 2021: 3 क्रिकेटर जो अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो टूट जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
IPL 2021-BCCI

IPL 2021 का आगाज हो चुका है। एक तरफ युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं। तो वहीं टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है। ये बात सही है कि अभी सीजन की शुरुआत ही हुई है, ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी करना जायज़ नहीं होगा।

मगर इस वक्त IPL 2021 में कुछ खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखकर ना केवल उनकी फ्रेंचाइजी निराश होगी, बल्कि ये उनके खुद के भविष्य के लिए भी अच्छा नहीं होगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मौजूदा आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो यदि इसी तरह खेलते रहे, तो उनका T20 विश्व कप में खेलने का सपना भी टूट सकता है।

IPL 2021 में खराब प्रदर्शन कर 3 खिलाड़ी का टूट सकता है T20 विश्व कप खेलने का सपना

1- मनीष पांडे

ipl 2021

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने अब तक IPL 2021 में अब तक अपनी टीम के लिए दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन उनकी इस धीमी पारी को हार का कारण माना गया।

क्योंकि जब उन्हें पारी को रफ्तार देनी थी, तब वह ऐसा नहीं कर सके और उनकी टीम एक बेहद करीबी मैच हार गई। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक बार फिर मनीष पांडे पारी को फिनिश करने में असफल रहे और 38 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस तरह वह अब तक टूर्नामेंट में 99 रन बना सके हैं, मगर पारियां प्रभावशाली नहीं रही हैं।

2- शार्दुल ठाकुर

ipl 2021

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर। हो सकता है तेज गेंदबाज का नाम देखकर आपको हैरानी हुई हो, मगर जिस तरह का प्रदर्शन फिलहाल वह IPL 2021 में दिखा रहे हैं, वह वाकई निराशाजनक है।

असल में, शार्दुल ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेले गए सीजन के पहले मैच में 3.4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें वह 53  रन देकर 2 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे। लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने उनकी खूब धुलाई की थी।

हालांकि इस बात में दोराय नहीं है कि बीते कुछ महीनों में शार्दुल ने बेहतरीन तेज गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि वह आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। यदि वह IPL 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उनका T20 विश्व कप खेलने का सपना टूट सकता है।

3- राहुल तेवतिया

ipl 2021

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अब तक IPL 2021 में एक ही मैच खेल सके हैं, मगर वह उसमें अपने तेवर नहीं दिखा सके हैं। राहुल ने पिछले साल धुंआधार बल्लेबाजी की थी और साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी भी की थी।

मगर इस बार वह पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 रन दिए थे, मगर एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। वहीं जब टीम को उनके बल्ले से बड़े शॉट्स की जरुरत थी, तो वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। ये IPL 2021 खिलाड़ी के लिए बेहद अहम है,  यदि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो उनके लिए T20 विश्व कप के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं।

मनीष पांडे राहुल तेवतिया शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2021