जानिए क्यों आईपीएल 2021 से नहीं बल्कि 2022 से खेलती नजर आएगी 10 टीमें

Published - 24 Dec 2020, 12:21 PM

खिलाड़ी

अहमदाबाद में आज बीसीसीआई का 89वाँ एजीएम किया गया. जहाँ पर कुछ बड़े फैसले भी किये गये हैं. इन्हीं में से एक हैं आईपीएल 2022 में 10 टीमों का खेलना. बीसीसीआई ने अपने एजीएम में फैसला लिया है की आईपीएल 2021 से नहीं बल्कि 2022 से 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी. इसकी बड़ी वजह भी अब सामने आई है.

आईपीएल 2021 से बल्कि 2022 से खेलेगी 10 टीमें

पिछले कई समय से ये चर्चा चल रही थी की आईपीएल में अब 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी, लेकिन अभी तक सिर्फ रिपोर्ट ही आ रही थी. अब आज अहमदाबाद में बीसीसीआई की 89वाँ एजीएम हुआ है. जहाँ पर इस फैसले पर मुहर लगा दी गयी है. हालाँकि जो फैन्स को उम्मीद थी वैसा फैसला बीसीसीआई ने नहीं किया है. आईपीएल 2021 की बजाय अब 2022 में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी.

जिसका पहला कारण बताया जा रहा है की बीसीसीआई का स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुआ कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन में खत्म हो रहा है. जहाँ पर उनके कॉन्ट्रैक्ट में 60 मैचों की बात हुई थी. जबकि 10 टीमें होने पर मैचों की संख्या 96 हो जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई को नया कॉन्ट्रैक्ट बनाना पड़ेगा.

इन शहरों से हो सकती है 2 नई टीमें

बात अगर 2 नई आईपीएल टीमों की हो रही हैं तो फिर उसमें कौन से शहरों से टीमें आएगी ये बड़ी बात हो सकती है. फ़िलहाल जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है. उसकी माने तो अहमदाबाद से एक टीम आ सकती हैं. जबकि दूसरे टीम की बात करें तो फिर वो पुणे की टीम हो सकती है.

पुणे के शहर से पहले भी वो नई आईपीएल टीमें खेल चुकी है. जिसमें सहारा पुणे वारियर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम शामिल है. वहीँ अहमदाबाद से पहली बार कोई टीम आ सकती है. हालाँकि इसके बारें में अभी कम ही बात चल रही है.

अब हो सकती है छोटी नीलामी

एक और बड़ा सवाल अभी तक पूछा जा रहा था की क्या इस बार आईपीएल की नीलामी छोटी होगी या बड़ी. अब इस फैसले के बाद एक बात साफ नजर आ रही है की आईपीएल 2021 के लिए होने वाली नीलामी छोटी ही रहेगी. जिससे कुछ टीमों को बहुत बड़ा झटका लग सकता है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है.

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स बीसीसीआई