चेन्नई सुपर किंग्स ने किया सुरेश रैना को किया रिटेन, टीम के कप्तान का भी बताया नाम

Published - 20 Jan 2021, 09:13 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी-अपनी टीम के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट 20 जनवरी तक जमा करनी थी। जिसके बाद अब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को रिटेन कर टीम में बरकरार रखा है। साथ ही उन्होंने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को किया रिटेन

सुरेश रैना

आईपीएल 2021 के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों को रिलीज व रिटेन करना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है।

जी हां, द इंडियन एक्सप्रेस की मानें, तो सीएसके ऑफिशियल ने सुरेश रैना को रिटेन करते हुए कहा है कि, हमने सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है और महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान रहेंगे। हरभजन सिंह सहित कुछ और खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं।

सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 नहीं खेला था

चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके लिए उन्होंने कुछ निजी कारणों का हवाला दिया था। मगर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा थी कि सुरेश रैना, धोनी व टीम मैनेजमेंट के बीच हुई खट पट के बाद ही रैना ने ये फैसला लिया है।

मगर अब जिस तरह फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को रिटेन किया है, उससे ये साफ होता है कि फ्रेंचाइजी और रैना के बीच सब कुछ ठीक है। बता दें, आईपीएल 2020 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही खराब रहा था। पहली बार फ्रेंचाइजी आईपीएल इतिहास में बिना प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किए ही टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

हरभजन सिंह को किया रिलीज

हरभजन सिंह

आईपीएल 2020 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात के संकेत दिए थे कि आईपीएल 2021 में टीम में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और वह युवा खिलाड़ियों की टीम तैयार करना चाहते हैं, जो अगले 10 साल तक टीम के साथ खेल सके।

इसी क्रम में उन्होंने हरभजन सिंह को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है, जिन्हें उन्होंने 2018 में 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना आईपीएल 2020