IPL 2020: सुपर ओवर पहुंचने पर सभी 8 फ्रेंचाइजियों के ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं बल्लेबाजी

Published - 16 Sep 2020, 10:49 AM

खिलाड़ी

लंबे वक्त से कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। इस आईपीएल सीजन को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। असल में लीग का आगाज 5 महीने देरी के साथ हो रहा है और साथ ही लंबे वक्त के बाद कोई बड़ा इवेंट होने जा रहा है।

ऐसे में फैंस के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन आप सोचिए की अगर इस आईपीएल खेले जाने वाले मैच टाई होने के चलते सुपर ओवर में पहुंच जाए, तो यकीनन मैच का मजा दोगुना हो जाएगा। अब तक आईपीएल इतिहास में 8 बार सुपर ओवर मैच खेले गए हैं।

इस सीजन भी सुपर ओवर में पहुंचने वाले मैच फैंस को अधिक रोमांचित करेंगे। लेकिन अब इस सीजन में टीम में सभी टीम के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम को उस मौके पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 8 टीमों के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो सुपर ओवर में अपनी टीम को खिताबी जीत दिला सकते हैं।

सुपर ओवर में खेल सकते हैं 8 टीमों के ये 3 खिलाड़ी

8- राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 में यदि मैच सुपर ओवर में पहुंचता है, तो राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से डेविड मिलर, जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा मैदान पर उतर सकते हैं। वैसे तो इस टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल हैं, लेकिन स्टोक्स टीम के साथ कब जुड़ेंगे, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ऐसे में स्टोक्स टीम के साथ अभी नहीं जुड़ते हैं, मैच टाई होकर सुपर ओवर तक पहुंचता है, तो उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने विश्व कप 2019 में अपनी इंग्लैंड की टीम के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी और टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

डेविड मिलर आईपीएल 2020 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। अब यदि इस सीजन में टीम सुपर ओवर में पहुंचती है, तो यकीनन ये बल्लेबाज टीम को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जीत दिला सकता है।

7- चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। असल में इस सीजन में टीम की बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देने वाले उपकप्तान सुरेश रैना ने अपना नाम वापस ले लिया है।

हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन कप्तान है, जो टीम को किसी भी मुश्किल परिस्थितियों से निकालने की काबिलियत रखता है। अब आईपीएल 2020 में यदि फ्रेंचाइजी किसी मैच में सुपर ओवर में पहुंचती है। तो चेन्नई की टीम की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉट्सन, ड्वेन ब्रावो मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में शामिल हैं और वह सुपर ओवर में टीम के लिए तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं शेन वॉट्सन और ड्वेन ब्रावो भी सुपर ओवर में पावर हिटिंग से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं।

6- सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर होने वाला है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो इस सीजन में वही टीम खिताब अपने नाम करेगी, जिस टीम के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और स्पिन को अच्छी तरह खेलने वाले बल्लेबाज होंगे।

अब यदि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2020 में सुपर ओवर में पहुंचती है, तो इस टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मोहम्मद नबी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उथर सकते हैं।

भले ही डेविड वॉर्नर व जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग बल्लेबाज हैं, लेकिन वह पहली ही गेंद से बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम हैं। वहीं तीसरे बल्लेबाज के रूप में हमने मोहम्मद नबी को इसलिए शामिल किया है क्योंकि हाल ही में खत्म हुए सीपीएल में नबी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और वह निचले क्रम पर टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलते दिखे हैं। इसलिए वह सुपर ओवर में हैदराबाद को जीत दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

5- दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आज तक एक भी खिताबी जीत दर्ज नहीं की है। मगर इस सीजन में रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज की कोचिंग वाली इस टीम से फैंस को काफी अधिक उम्मीदें हैं। असल में पिछले सीजन में युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कप्तानी की थी और टीम को 7 सालों बाद प्ले ऑफ तक पहुंचाया था।

अब यदि आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स किसी भी मैच में सुपर ओवर तक पहुंचती है, तो इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम के पास पावर हिटर्स की कमी नहीं है और आसानी से कोई भी खिताबी स्कोर कर सकता है।

टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत व ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस वह तीन बल्लेबाज हो सकते हैं, जो सुपर ओवर में टीम का प्रतिनिधित्व करने मैदान पर उतर सकते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सुपर ओवर मैच खेला था, तो दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जिताया था।

4- कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2020

शाहरुख खान की मालिकाना टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल में 2 बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज की है। लेकिन पिछला सीजन टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि टीम प्ले ऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

लेकिन अब यदि आईपीएल 2020 में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मौजूद उन तीन बल्लेबाजों की बात करें, तो आईपीएल के सुपर ओवर मैच में बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक का विकल्प मौजूद है।

जैसा की आप सभी जानते हैं कि विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल आईपीएल के मोस्ट अटैकिंग बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब मिला था।

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ लीग मैच में जब सुपर ओवर खेला गया था, तब आंद्रे रसेल ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी। हालांकि रबाडा की गेंद पर रसेल विकेट गंवा बैठे थे और मैच दिल्ली की झोली में चला गया था। इसके अलावा टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक को पारी को फिनिश करना बखूबी आता है और इयोन मोर्गन पर भी भरोसा जताया जा सकता है।

3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

आईपीएल 2020

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो परिस्थितियां आरसीबी के अनुकूल हैं और वह इस बार ट्रॉफी जीत सकती है। यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में यदि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम किसी मैच में सुपर ओवर में पहुंचती है।

तो कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच मैदान पर उतर सकते हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी टीम के 2 स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर होती है। अब ऐसे में सुपर ओवर में उनका मैदान पर उतरना तय है।

लेकिन यदि तीसरे बल्लेबाज की बात करें, तो उसके लिए इस बार टीम में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शामिल हैं। विराट, डिविलियर्स के साथ मिलकर फिंच सुपर ओवर मैच में टीम को मैच जिताने की काबिलित रखते हैं।

2- किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020

अब तक किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में एक भी खिताबी जीत नहीं दर्ज की है। लेकिन आईपीएल 2020 में अनिल कुंबले की कोचिंग वाली इस टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इस सीजन में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। इसलिए इस सीजन में उन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी पर भी खासा ध्यान देना होगा।

अब यदि किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 में स्कोर टाई होने से सुपर ओवर तक पहुंचती है। तो इस टीम के पास एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो टीम को सुपर ओवर में जीत दिला सकते हैं। इसमें टीम के कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है।

क्रिस गेल का नाम टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है और वह पहली ही गेंद से बड़ा शॉट लगा सकते हैं। इसलिए यदि इस सीजन में सुपर ओवर तक मैच पहुंचे तो कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल को तो जरुर ही टीम में शामिल करेंगे। इसके अलावा इस आईपीएल सीजन में पंजाब की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा। ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक बेहतरीन फिनिशर है, इसलिए वह सुपर ओवर में अच्छा कर सकते हैं।

1- मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2020

आईपीएल इतिहास में चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम अपने पांचवे खिताब की तरफ आगे बढ़ रही है। इस सीजन में भी टीम बेहद मजबूत है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। मुंबई की टीम के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं और उनके पास सुपर ओवर में भेजने के लिए कई विकल्प हैं।

मगर यदि इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम किसी मैच में सुपर ओवर तक पहुंचती है। तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड व हार्दिक पांड्या ही वह बल्लेबाज होंगे, जो टीम को जीत दिलाने के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर जाएंगे।

रोहित, पांड्या और पोलार्ड तीनों ही खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए बड़े-बडे़ स्कोर खड़े कर सकते हैं। असल में हार्दिक पांड्या किसी भी गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने में सक्षम हैं। तो वहीं पोलार्ड व रोहित भी तेजी से रन बनाकर सुपर ओवर में मैच जिता सकते हैं।

Tagged:

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर