SRHvsCSK: चेन्नई से करारी हार के बाद डेविड वॉर्नर ने बताया, कैसे मिल सकती है प्लेऑफ में एंट्री

Published - 13 Oct 2020, 07:12 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, डेविड वॉर्नर की टीम के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए चेन्नई दुबई के बड़े मैदान पर 167 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई।

वॉर्नर ने पिच को ठहराया जिम्मेदार

डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई के साथ खेले गए मुकाबले में मानो कहीं भी मैच में नजर नहीं आई। चेन्नई ने पहले हैदराबाद के गेंदबाजों की पिटाई की और फिर बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। परिणामस्वरूप सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“विकेट धीमी होती जा रही थी, इसलिए बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो गई थी। मुझे लगता है कि हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी। हमने इसे गहराई तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री काफी बड़ी है, इसलिए भी रन बनाना आसान नहीं था।”

ड्रॉइंग बोर्ड पर जाना होगा वापस

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में हार व 3 में जीत मिली है। मगर चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर हैदराबाद के मध्य क्रम की कमजोरी जगजाहिर हो गई। डेविड वॉर्नर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और कुछ क्षेत्रों पर काम करना होगा। मुझे लगा कि 160 पीछा करने के लिए सही स्कोर था, लेकिन अगर आप ऊपर से विकेट खोते हैं, तो वह आपके लिए मुश्किल हो जाता है।”

प्लेऑफ के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों को देनी होती मात

डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2020 अपना आधा सफर तय कर चुका है और अब यहां से आगे टीमों में प्ले ऑफ के लिए प्रतिद्वंदिता और कड़ी होने वाली है। टीमों को मजबूती के साथ वापसी कर प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने का प्रयास करना होगा। आने वाले मैचों को लेकर डेविड वॉर्नर ने अपने बयान में कहा,

“अगर आपकों प्लेऑफ में जाना है, तो आपको सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराना होगा। हम अगले कुछ दिनों में शीर्ष टीमों का सामना करेंगे, इसलिए मैं चुनौती के लिए तैयार हूं और अन्य लोग भी तैयार हैं।”

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020