IPL 2020: पंजाब के लिए अंपायर द्वारा दिए गए गलत फैसले पर भड़की प्रीति जिंटा, बोर्ड से की नियम में बदलाव की मांग

Published - 21 Sep 2020, 11:36 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला। सुपर ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में दिल्ली ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। लेकिन 19वें ओवर में अंपायर ने पंजाब का एक शॉर्ट रन काट लिया था, लेकिन जब री प्ले में देखा गया तो, बल्ला लाइन को छू रहा था। अब अंपायर के फैसले पर प्रीति जिंटा भड़क गई हैं और बोर्ड से नियम में बदलाव की मांग करती दिखी हैं।

प्रीति जिंटा ने बोर्ड से की नियम में बदलाव की मांग

आईपीएल 2020 के शुरु होते ही विवादों की भी शुरुआत हो गई। असल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अंपायर के गलत फैसले का भुगतान करना पड़ा। असल में 19वें ओवर में जब कगिसो रबाडा गेंदबाजी के लिए आए, तब मयंक अग्रवाल सेट हो चुके थे।

उस वक्त रबाडा की तीसरी गेंद पर मयंक ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन अंपायर ने उसे शॉर्ट रन करार दिया और एक ही रन दिया। आखिरी की तीन गेंद पर पंजाब को 1 रन बनाने थे। स्टोइनिस ने आखिरी की दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए और मैच को सुपर ओवर तक ले गए।

प्रीति जिंटा ने वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर लिखा-

'मैंने एक महामारी के दौरान उत्साहपूर्वक यात्रा की, 6 दिन क्वारेंटाइन और 5 कोविड परीक्षण मुस्कुराहट के साथ किए। लेकिन उस एक शॉर्ट रन ने मुझे हिला कर रख दिया। यदि तकनीक का सही इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है तो इसके होने का मतलब क्या है? यह समय है BCCI नए रूल्स बनाए। ऐसा हर साल नहीं हो सकता है।'

खेल भावना पर रखती हूं विश्वास

किंग्स इलेवन पंजाब के एक शॉर्ट रन काटे जाने से क्रिकेट फैंस नाराज हो गए और टीम का मालिकाना हक रखने वाली प्रिति जिंटा ने भी एक के बाद एक 2 ट्वीट किए। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा,

'मैं हार या जीत को खेल की भावना से स्वीकार करने में विश्वास रखती हूं। लेकिन नीतिगत बदलावों के लिए पूछना भी महत्वपूर्ण है जो भविष्य में सभी के लिए सही होगा। जो हुआ सो हुआ। अब आगे बढ़ने की बारी है। इसलिए आगे देख रही हूं। हमेशा सकरात्मक हूं।'

सुपर ओवर में दिल्ली ने जीता मैच

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला गया। बेहद रोमांचक रहा ये मुकाबला 157 रन पर टाई हुआ और सुपर ओवर में जा पहुंचा। जहां, दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के दिए गए 3 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर, जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब मयंक अग्रवाल आईपीएल 2020 कोरोना वायरस प्रीति जिंटा कगीसो रबाडा