DCvsSRH, POINTS TABLE: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल का बदला खेल

Published - 29 Sep 2020, 06:45 PM

खिलाड़ी

मंगलवार 29 सितंबर को आईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कैपिटल्स की टीम को 15 रनों के अंतर से हरा दिया है. इस मैच के बाद पॉइंट्स पर भी काफी उलटफेर हुए है और हम आपकों अपने इस खास लेख पर पॉइंट्स टेबल का ही लेखा जोखा बताएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद 6वें स्थान पर पहुंची

इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8वें स्थान पर थी, लेकिन इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल के 6वें स्थान पर आ गई है.सनराइजर्स हैदराबाद से नीचे चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर की टीम है, जिसके 3 मैच जीतकर कुल 2 अंक है.

हालांकि हैदराबाद का नेट रन रेट जहां -०.228 है. वहीं चेन्नई का नेट रन रेट -0.767 का है, इसलिए चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर है. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 पर आना चाहेगी. सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच 2 अक्टूबर को चेन्नई से है.

दिल्ली दूसरे स्थान पर फिसली

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल के टॉप पर थी, इस मैच में हार के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर फिसल गई है.

दिल्ली की टीम के पॉइंट्स टेबल पर 4 अंक है, जो उसने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर प्राप्त किये थे. पहले स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के भी 4 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के मामले में वह दिल्ली से बेहतर है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर मौजूद आरसीबी के पास भी4 अंक हैं. चौथे स्थान पर मौजूद पंजाब और 5वें स्थान पर मौजूद मुंबई, 7वें और 8वें स्थान पर मौजूद केकेआर और सीएसके के पॉइंट्स टेबल पर 2-2 अंक है.

जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पॉइंट्स टेबल पर भी टीमों का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि अंत में कौन सी टीम नंबर-1 के पायदान पर रहती है.

यहाँ देखें आईपीएल 2020 की अब तक की पॉइंट्स टेबल

TEEM M W L PT NRR
RR 3 2 - 4 +0.615
DC 3 2 1 4 +0.483
RCB 3 2 1 4 -1.450
KXIP 3 1 2 2 +1.498
MI 3 1 2 2 +0.654
SRH 3 1 2 2 -0.228
KKR 2 1 1 2 -0.767
CSK 3 1 2 2 -0.840

Tagged:

दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2020