RCBvsKKR: कोलकाता के खिलाफ मिली जीत के बाद बैंगलोर ने बदल दिया पॉइंट्स टेबल का समीकरण

Published - 12 Oct 2020, 07:16 PM

खिलाड़ी

12 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की, इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों में शामिल हो गई। आरसीबी के जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में फेरबदल देखने को मिल रहा है।

जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची आरसीबी

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, आरसीबी इस साल अब तक कुल 7 मैच खेले, जिसमें उन्हें 5 मैचों में जीत मिली, बाकी दो मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी। आईपीएल के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में आरसीबी के कुल 10 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
पहले स्थान पर मुंबई इंडियंस और दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। दिल्ली और मुंबई के अंक भी पॉइंट्स टेबल पर कुल 10 ही है, लेकिन नेट रन के आधार पर मुंबई इंडियंस दिल्ली से आगे है।

पॉइंट्स टेबल में नीचे फिसली केकेआर

दिनेश कार्तिक

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच से पहले पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर काबिज थी, लेकिन हार के बाद अब वह फिसलकर चौथे स्थान पर आ गए है, केकेआर के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 8 अंक है।

पांचवे और छठे स्थान की टीमों की बात करें तो इन स्थानों पर क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स काबिज है, इन दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल में 6 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स से पीछे है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में 4 अंको के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ 2 अंको के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। अब आईपीएल का आधा सीजन समाप्त हो चुका है अब जैसे-जैसे आगे यह टूर्नामेंट बढ़ता रहेगा, वैसे-वैसे पॉइंट्स टेबल की यह जंग और दिलचस्प बन होती जाएगी।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

TEEM M W L PT NRR
MI 7 5 2 10 +1.327
DD 7 5 2 10 +1.038
RCB 7 5 2 10 -0.116
KKR 7 4 3 8 -0.577
SRH 7 3 4 6 +0.153
RR 7 3 4 6 -0.872
CSK 7 2 5 4 -0.588
KXIP 7 1 6 2 -0.381

Tagged:

विराट कोहली आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स