क्रिस गेल या आंद्रे रसेल नहीं बल्कि इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने लगाये हैं इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग में अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का आता है. आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा छक्के गेल ने ही ठोके हैं. लेकिन इस सीजन कहानी बदली हुई नजर आ रही है, मुंबई इंडियंस के 22 साल के ईशान किशन ने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
संजू सैमसन का तोड़ दिया रिकॉर्ड
आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थन रॉयल्स की टीम के शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए थे. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने गुरूवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 छक्के लगाये थे.
जिसके बाद उनके इन तीन छक्कों की बदौलत उन्होंने राजस्थान के संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अब तक 29 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है.
पांड्या ने अभी तक 25 छक्के लगाए हैं. जबकि क्रिस गेल ने इस सीजन में 7 पारियों में 23 छक्के लगाए थे. वहीं अभी मुंबई इंडियंस के दोनों ही बल्लेबाजों के पास अपने जलवे को दिखाने का मौका है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम कई और भी रिकॉर्ड शामिल है.
एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लागने का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 59 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर जमैका के एक और क्रिकेटर आंद्रे रसेल का नाम है.
उन्होंने साल 2019 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए 52 छक्के लगाए थे. जबकि अब इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रेस में ईशान किशन 29 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं.
मुंबई इंडियंस के इस युवा बल्लेबाज ने टीम के लिए आईपीएल के इस सीजन में एक अलग अंदाज में पारी खेली हैं. जो टीम के लिए अभी तक लाभ दायक साबित हुई हैं. ईशान किशन ने छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
ईशान किशन ने आईपीएल में अभी तक खेल कुल इतने मुकाबले
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट की ओर रुख नहीं किया है. लेकिन उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 136.03 की स्ट्राइक रेट 1178 रन बनाए है. जिसमें उनके नाम 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने आगे भी इसी तरह की बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा.