आईपीएल के मैच पर सट्टेबाजी कर रहा था मुंबई का पूर्व क्रिकेटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published - 09 Nov 2020, 11:38 AM

खिलाड़ी

आईपीएल के दौरान हमेशा से सट्टेबाजी की खबरे आती रहती है, इस साल का आईपीएल यूएई में हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भारत में उपलब्ध कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहें है। इसी क्रम में मुंबई में कुछ लोगों को आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सबसे चौकने वाली बात यह है उसमें मुंबई का एक पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद है।

मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पर सट्टेबाजी का आरोप

आईपीएल का जारी सीजन यूएई में खेला जा रहा है, टूर्नामेंट के लीग मैच खेले जा चुके है, और प्लेऑफ़ का दौर भी खत्म हो चुका है, अब फाइनल की बारी है। लेकिन इससे पहले मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में वर्सोवा से गिरफ्तार किया है, इनमें एक मुंबई का पूर्व क्रिकेटर भी शामिल है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रॉबिन मौरिस को आईपीएल मैच में बेटिंग के आरोप गिरफ्तार किया गया, जो की 1995 से 2007 के बीच 44 फर्स्ट क्लास मैच में मुंबई के लिए खेले है। वही रॉबिन मौरिस ने मुंबई के लिए 51 लिस्ट ए मैच भी खेले।

रॉबिन मौरिस को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस को टिप मिली थी कि मुंबई के वर्सोवा में आईपीएल पर सट्टेबाजी की जा रही हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने रॉबिन के घर पर छापा मारा। रॉबिन मौरिस के घर से फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं। वहीं मौरिस को कोर्ट के सामने ले जाने से पहले पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मौरिस पर यह पहला आरोप नहीं है, इससे पहले पिछले साल अल जजीरा के स्टिंग ऑपरेशन में भी उनपर बेटिंग के आरोप लगाए गए थे। उस दौरान उनके साथ पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्‍लेबाज हसन रजा भी वीडियो में नजर आए थे। जिसमें दोनों अंडरकवर रिपोर्टर से टी20 टूर्नामेंट्स में स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर बात कर रहे थे। बाद में मॉरिस ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह एक फिल्‍म ऑडिशन देने के लिए गए हुए थे।

मॉरिस पर लग चुके है किडनैपिंग का आरोप

मॉरिस पर किडनैपिंग का आरोप भी लग चुका है, साल दिसंबर 2019 में कुर्ला से एक लोन एजेंट की कीडनैपिंग को लेकर 4 लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसमें मॉरिस का नाम भी शामिल था, उस दौरान मॉरिस ने बड़ी प्रोसेसिंग फी पर एक प्राइवेट एजेंसी से पर्सनल लोन अप्लाई किया था। लेकिन जब एपलिकेशन रिजेक्ट हो गया तो रॉबिन ने एजेंट को परेशान किया और फिर किडनैप कर लिया था।

Tagged:

आईपीएल 2020