IPL 2022: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग. भारत में यह किसी त्यौहार से कम नहीं होता. हर साल भारत में लोग आईपीएल का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. ऐसे में अब इस साल फैंस का इंतज़ार खत्म होने को है. क्योंकि आईपीएल 2022 के आगाज़ होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है.
आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. जिसमें पहला मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. इसके अलावा अगर बात करें 2020 के आईपीएल (IPL) की जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फ़ाइनल में हराकर आईपीएल का पांचवा खिताब जीता था.
उस सीज़न कई बल्लेबाज़ों ने ढेरों रन बटोरे थे और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बनाए थे. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 5 ऐसे बल्लेबाज़ों पर जिन्होंने आईपीएल 2020 में सबसे ज़्यादा हाफ सेंचुरी जड़ी थी.
5) डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर काफी लंबे समय से आईपीएल (IPL) में सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे. हालांकि आईपीएल 2022 में वो अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल 2020 में डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 16 मुकाबलों में 548 रन बनाए थे.
इस दौरान इनकी एवरेज 39.14 की थी. इसी के साथ वॉर्नर के बल्ले से आईपीएल 2020 में 4 अर्धशतकीय पारियां निकली थी. उस सीज़न इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 85 रन था. ऐसे में यह आईपीएल 2020 में सबसे ज़्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों में पांचवे स्थान पर आते हैं.
4) शिखर धवन
भारतीय टीम के ज़बरदस्त सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का हमेशा से आईपीएल (IPL) में बोलबाला रहा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से आईपीएल में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. खासकर पिछले कुछ साल से तो शिखर आईपीएल में तेज़ गति से बल्लेबाज़ी भी कर रहे हैं.
शिखर धवन ने साल 2020 के आईपीएल (IPL) में कुल 17 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 44.14 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 618 रन बनाए थे. वो सीज़न शिखर का सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न में से एक था. इस दौरान शिखर के बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक भी निकले थे. आईपीएल 2020 में दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाने में शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि आईपीएल 2021 के बाद दिल्ली ने शिखर को रिलीज़ कर दिया, जिसके चलते आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में इनको पंजाब किंग्स ने खरीद लिया. अब आईपीएल 2022 में धवन पंजाब की लाल और सुनहरी जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.
3) एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने आईपीएल (IPL) के शुरुआती 3 सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. उसके बाद एबी ने जितने भी आईपीएल में सीज़न खेले हैं वो सब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए खेले हैं.
डिविलियर्स ने आरसीबी को कई बार मुश्किल परिस्थिति में से मैच निकाल कर दिया है. एबी बैंगलोर के मैच विनर खिलाड़ी थे. वो हमेशा टीम के लिए बल्ले से अच्छा योगदान करते हुए दिखाई देते थे. ऐसे में एबी डिविलियर्स ने साल 2020 के आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाज़ी से खूब जलवे बिखेरे थे.
उन्होंने आईपीएल 2020 के सीज़न में 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें एबी ने 158.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 454 रन बनाए थे. जिसमें इन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े थे. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर उस सीज़न नाबाद 73 रन था. इसके अलावा बता दें कि एबी डिविलियर्स ने पिछले साल के आईपीएल (IPL) के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से सन्यास ले लिया.
2) देवदत्त पडिक्कल
भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे देवदत्त पडिक्कल ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत ही 2020 के आईपीएल सीज़न से की थी. जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने हर किसी को अपनी काबिलियत से अवगत करवाया था. पहले ही आईपीएल सीज़न में पडिक्कल ने साबित कर दिया था कि वो आगे जाकर भारतीय टीम के लिए ज़रूर खेलेंगे. और ऐसा ही हुआ पिछले वर्ष देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का भी मौका मिला.
हालांकि अब बात करें इनके पहले आईपीएल सीज़न यानी आईपीएल 2020 की तो, उस सीज़न में देवदत्त पडिक्कल ने 15 मुकाबलों में 31.53 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 473 रन बनाए थे. इसी के साथ उस सीज़न देवदत्त के बल्ले से 5 हाफ सेंचुरी भी निकली थी. इतना ही नहीं बल्कि उस आईपीएल सीज़न में इन्होंने आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए थे. हालांकि अब आईपीएल 2022 में यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की पिंक और ब्लू जर्सी में कहर ढाता हुआ नज़र आएगा.
1) केएल राहुल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी आईपीएल (IPL) में खूब रन बनाए हैं. हर साल केएल राहुल का नाम ऑरेंज कैप की लिस्ट में ज़रूर शुमार होता है. इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल 2020 में इन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाए थे, जिसके चलते इनको ऑरेंज कैप से भी नवाज़ा गया था.
आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने कुल 14 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 55.83 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 670 रन जड़ दिए. इस दौरान इनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला था. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर उस आईपीएल में नाबाद 132 रन था.
केएल राहुल एक क्लास बल्लेबाज़ हैं जो अपने ज़बरदस्त क्रिकेटिंग शॉर्ट्स के लिए बखूबी जाने जाते हैं. बहरहाल, आईपीएल 2022 में केएल राहुल आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए और उनकी कप्तानी करते हुए भी नज़र आएंगे.