IPL 2020, MIvsCSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत किया फील्डिंग का फैसला, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 19 Sep 2020, 01:45 PM

खिलाड़ी

लंबे वक्त से चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया और आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। बिना दर्शकों के खेला जाने वाला ये पहला आईपीएल सीजन होने जा रहा है, लेकिन फैंस बेहद उत्साहित हैं। ये मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 7.30 बजे से शुरु होने वाला है और दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतर चुके हैं।

मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ आईपीएल 2020 का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 28 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 17 बार मुंबई व 11 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है। अब इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि मुंबई व चेन्नई के बीच होने वाले टूर्नामेंट के इस पहले मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है।

इसके अलावा इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से कमजोर नजर आ रही है। सीएसके की बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देने वाले सुरेश रैना और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में चेन्नई के लिए ये सीजन आसान नहीं होने वाला है।

चेन्नई ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला

आईपीएल 2020 का आगाज मार्च महीने में होने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते लीग को 6 महीने देरी से भारत के बजाए यूएई में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। दरअसल, यूएई में आयोजित होने वाले मैचों में खिलाड़ियों को ह्म्यूमिडिटी परेशान करती नजर आने वाली है। पहले फील्डिंग करने वाली टीम को गेंदबाजी करने में आसान होगा, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होगा, क्योंकि ह्यूमिडिटी बहुत अधिक बढ़ जाएगी। इसके अलावा अबुधाबी में चेज करने वाली टीमों के लिए चेज करने वाली टीमों ने अधिक जीत दर्ज की है।

संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैंटीसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एँगीडी

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020