RRvsMI: हार के बाद कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
Published - 25 Oct 2020, 07:07 PM

आईपीएल 2020 मके 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद मुंबई की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में 14 प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज है। 8 रनों से मिली करारी हार के बाद कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड, राजस्थान के बल्लेबाजों की तारीफ करते नजर आए।
दुर्भाग्य से हम मैच जीतने में नहीं हो सके कामयाब
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, मुंबई के बल्लेबाजों ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। ये लक्ष्य राजस्थान के लिए आसान नहीं था, लेकिन बेन स्टोक्स की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने 8 विकेट से मुंबई को मात दी। मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
"मुझे लगता है कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। हार्दिक पांड्या ने हमारे लिए अंतिम ओवरों में एक बहुत अच्छी पारी खेली और हमें जीतने का एक बहुत अच्छा चांस दिया था। हालांकि दुर्भाग्य से हम यह मैच जीतने में कामयाब नहीं रहे।"
स्पिनर्स नहीं उठा सके पिच का फायदा
मुंबई इंडियंस की टीम के पास एक से बढ़कर एक शानदार गेंदबाज हैं। राहुल चाहर व क्रुणाल पांड्या के रूप में टीम के पास बहुत शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। मगर अबु धाबी के मैदान पर जहां, स्पिनर्स के लिए मदद थी, वहां ये दोनों ही गेंदबाज विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे। कीरोन पोलार्ड ने आगे अपने बयान में कहा,
"हमें कुछ और विकेट मिलते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, लेकिन विकेट थोड़ा बेहतर हो गया। उनके स्पिनरों को पिच से कुछ मदद मिली, लेकिन हमारे स्पिनर ऐसा नहीं कर सके।
दिन के अंत में, कोई जीतता है, कोई हारता है. हमें बस बाहर आना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की, लेकिन अच्छी तरह से विपक्षी बल्लेबाजों ने उन्हें खेला।"