IPL 2020, MIvsCSK: पहले मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश करेगी मैच को प्रभावित?
Published - 16 Sep 2020, 01:47 PM

Table of Contents
पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ आईपीएल 2020 की शुरुआत होगी। 19 सितंबर को ये मुकाबला अबु धाबी (मुंबई के घरेलू मैदान) पर खेला जाएगा। 5 महीने देरी से शुरु हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन के लिए क्रिकेट फैंस काफी अधिक उत्साहित हैं। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस मैच में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ होगा और क्रिकेट फैंस मैच का अच्छी तरह लुफ्त उठा सकेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर को शनिवार के यूएई के समयानुसार 6 बजे से खेला जाएगा।
पहली पारी के दौरान हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहींमैच की दूसरी पारी के दौरान हवा 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जो की खेल को प्रभावित नहीं करेंगी और तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।
लेकिन अब मैच यूएई में खेला जा रहा है इसलिए पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए नमी एक बड़ी चुनौती रहेगी। इस कारण प्लेयर्स को अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देना होगा और कप्तानों को अपने तेज गेंदबाज को अच्छी तरह इस्तेमाल करना होगा।
4 बार टूर्नामेंट का आगाज कर चुकी मुंबई-चेन्नई की टीम
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है मुंबई इंडियंस जिसने 4 टाइटल जीते हैं। वहीं दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी है चेन्नई सुपर किंग्स, इस टीम ने 3 ट्रॉफी जीती है। चेन्नई और मुंबई की प्रतिद्वंदिता का क्रिकेट फैंस आनंद उठाते हैं। ये दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में 4 बार टूर्नामेंट का आगाज कर चुकी हैं। जिसमें मुंबई की टीम 2 बार और चेन्नई की टीम 1 बार जीती है।
इसके अलावा यदि दोनों टीमों के हैड टू हैड की बात करें, तो 30 बार आमने-सामने आईं इन दोनों टीमों में मुंबई ने 18 व चेन्नई ने 12 बार मैच जीते हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल के पहले मैच में मुंबई की टीम चेन्नई पर भारी पड़ सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कूल्टर नाइल।
चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 कोरोना वायरस