संजू सैमसन और ऋषभ पंत के भारतीय टीम में स्थान पर क्या ईशान किशन ठोक रहे हैं अपना दावा

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र को लगभग आधे से ज्यादा का समय खत्म हो गया हैं. तो वही आईपीएल के इस टूर्नामेंट में हमें जल्द ही प्लेऑफ के लिए चार टीमें मिलने वाली हैं. इस बीच कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. लेकिन मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन शानदार पारी से ऋषभ पंत के स्थान पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
ईशान किशन ने अभी तक किया हैं शानदार प्रदर्शन
आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को शुरूआती कुछ मुकाबलों में अपनी टीम से खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन सौरभ तिवारी के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था. जिसकें के बाद उन्होंने ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था.
उन्होंने आईपीएल के 10वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए, 58 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी और जिसमें 9 छक्के और 2 चौके शामिल थे. वही अपने अगले मुकाबलें में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईशान किशन ने 28 रनों की पारी खेली थी.
वही इस सीजन के 41वें मुकाबलें में ईशान किशन ने अपने बल्लेबाजी के दम पर एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी, जिसमें कुल 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
संजू सैमसन और ऋषभ पंत नहीं दिख रहे लय में
राजस्थान रॉयल्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबलें में चेनई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली थी. जिसमें कुल 9 छक्के और 1 चौका शामिल था. लेकिन इस मुकाबलें के बाद सैमसन ने एक बार फिर पंजाब के खिलाफ 85 रनों की पारी को अंजाम दिया था.
इन दोनों मुकाबलों के बाद सैमसन की लय को उनसे दूर जाते हुए देखा गया. मुंबई के खिलाफ उन्होंने रन बनाये लेकिन निरंतरता का नहीं होना उनके लिए मुश्किले खड़ी करता है. वही दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इस सीजन के दूसरे मुकाबलें में 31 रन की पारी खेली थी.
वही पंत को अभी तक किसी भी मुकाबलें में टीम के लिए अच्छी पारी खेलते हुए नहीं देखा गया हैं. वही टीम उनसे उम्मीद कर रही हैं की वो अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलकर अपने आप को साबित करे. पंत अभी तक अपने पुराने अंदाज में नज़र नहीं आये है जिसके लिए उन्हें जाना जाता हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद
आईपीएल का चार बार खिताब जीत चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन भी अपनी पुरानी कहानी दोहराने के लिए तैयार हैं. मुंबई की टीम ने इस सीजन में भी तक कुल 10 मुकाबलें खेले हैं, जिसमें उन्हें 7 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा. 14 अंक के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं.