आईपीएल 2020 के प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल
Published - 25 Oct 2020, 06:59 PM

Table of Contents
आईपीएल के 13वां सीजन फिलहाल यूएई के मैदानों पर खेला जा रहा है, फिलहाल आईपीएल की सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है और वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के फाइनल व प्लेऑफ शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसमें बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल का फाइनल और प्लेऑफ मुकाबले कहां खेले जाएंगे।
आईपीएल के फाइनल और प्लेऑफ़ के शेड्यूल का ऐलान
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है, लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं की थी कि प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल कौन से मैदान पर खेला जाएगा।
जारी शेड्यूल के अनुसार 5 नवंबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, इसके बाद 6 नवंबर को एलिमिनेटर मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। वही दूसरा क्वालीफायर मैच भी 8 नवंबर को अबु धाबी में ही खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
महिला T20 चैलेंज का आगाज 4 नवंबर से होगा
पुरुष आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान यूएई के मैदानों पर ही महिला T20 चैलेंज का आगाज होगा, टूर्नामेंट का पहला मैच 4 नवंबर को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच 5 नवंबर को होगा।
7 नवम्बर को टूर्नामेंट का तीसरा मैच होगा, जिसमें ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की टीम आमने सामने होंगी। महिला T20 चैलेंज का फाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा। यह सभी मैच शाहजहां के मैदान पर होंगे।
प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीम में आगे ?
आईपीएल के पॉइंट टेबल को देखते हुए बात करें तो मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं, इन तीनों टीमों को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अगले तीन मैचों में से एक-एक मैच जीतना होगा।
जबकि नंबर 4 के लिए फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स प्रबल दावेदार दिख रही है, लेकिन अगर कोलकाता नाइट राइडर्स अगले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करती है और किंग्स इलेवन पंजाब बेहतरीन प्रदर्शन करती है तो वह प्लेऑफ़ में जगह बना सकते है। अगर दोनों टीम खराब
Tagged:
दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 महिला टी-20 चैलेंज