आईपीएल 2020 के लिए ये बड़ी भारतीय कंपनी बनी ऑफिशियल पार्टनर

Table of Contents
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने आज सोमवार को घोषणा कर बताया कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा ऑल्ट्रोज इस बार आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए आधिकारिक पार्टनर होगी. 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होगा. यह 50 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थित दुबई, अबु धाबी और शारजाह 3 जगहों पर खेला जाएगा.
आपको बता दें कि बीसीसीआई के साथ तीसरे साल लगातार अपने जुड़ाव को बरकरार रखा है. इससे पहले भी ऑल्ट्रोज कंपनी की अन्य कारें जैसे नेक्सन और हैरियर आईपीएल का हिस्सा बन चुकी हैं.
टाटा ऑल्ट्रोज होगी आईपीएल 2020 की आधिकारिक पार्टनर
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (पीवीबीयू ) में मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स के मुताबिक आईपीएल देश भर के क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. कंपनी आईपीएल में लगातार तीसरे साल जुड़ने के साथ बेहद उत्साहित है. इस बार टाटा ऑल्ट्रोज़ के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जिसने हर क्षेत्र में गोल्ड स्टैंडर्ड तय किए हैं.
भारत की सबसे सुरक्षित कार ऑल्ट्रोज़ की तरह इस वर्ष आईपीएल भी मौजूदा माहौल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षित और सैनिटाइज्ड माहौल में खेला जाएगा. कंपनी के पास अपने दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की व्यापक योजना है, जो आईपीएल में अपनी पसंदीदा टीमों को ऑन एयर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट कर रहे हैं.
आईपीएल चेंयरमैन ने कहा इस बार टाटा को होगा ज्यादा लाभ
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल का कहना है कि वर्ष 2020 में इस पार्टनरशिप से टाटा मोटर्स को काफी लाभ मिलेगा और हमारे साथ उनकी साझेदारी और आगे बढ़ेगी. इस विषय पर विस्तार से बोलते हुए ब्रजेश पटेल ने कहा,
"टाटा मोटर्स का अपनी हैचबैक कार-टाटा ऑल्ट्रोज़ के साथ ड्रीम 11 आईपीएल 2020 में साझेदारी जारी करने का फैसला वाकई बेहद अच्छा है. 2018 से टाटा मोटर्स आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर है और हमारे संबंध उनके साथ और भी गहरे होते जा रहे हैं. पिछले दो साल से टाटा मोटर्स ने अपने फैंस के लिए काफी शानदार एक्टिवेशन किए हैं. इस चुनौतीपूर्ण और अभूतपूर्व समय में मुझे उम्मीद है कि टाटा ऑल्ट्रोज़ की शानदार तकनीक आईपीएल से दर्शकों को और मजबूती से जोड़ेगी."
टूर्नामेंट में बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी को मिलेगी यह कार
दरअसल आईपीएल 2020 में टाटा कंपनी मैच में ऑल्ट्रोज़ सुपर स्ट्राइकर अवॉडर्स की मेजबानी करेगी. आईपीएल टूर्नामेंट के मैचों में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी को 1 लाख रुपये के इनाम के साथ लोकप्रिय ऑल्ट्रोज़ सुपर स्ट्राइकर ट्रॉफी दी जाएगी.
इसके अलावा आईपीएल टूर्नामेंट के अंत में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी को टाटा ऑल्ट्रोज़ इनाम में दी जाएगी. आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ लगातार तीसरे वर्ष साझेदारी जारी रही है.
इस बार भले ही ऑल्ट्रोज़ का चयन हुआ हो, लेकिन इससे पहले कंपनी के दूसरे मॉडल की कारों, नेक्सन और हैरियर जुड़ चुके हैं. वर्ष 2018 में नेक्सन और 2019 में हैरियर इस टूर्नामेंट की ऑफिशियल पार्टनर रह चुकी हैं.
Tagged:
बीसीसीआई आईपीएल 2020