यूएई में खेला गया आईपीएल तो इन आईपीएल फ्रेंचाइजी को होगा बड़ा नुकसान

Published - 19 Jun 2020, 11:34 AM

खिलाड़ी

विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण ही खेल जगत प्रभावित नजर आ रहा है. पिछले कुछ महीनो से कोई मैच नहीं खेला गया है. जिसके कारण क्रिकेट से सबसे बड़ी लीग आईपीएल पर भी बड़ा संकट मंडरा रहा है. उसके आयोजन को लेकर ही बहुत सवाल है.

हाल में ही बीसीसीआई ने अपने दिए गये बयानों में साफ किया है की वो आईपीएल 2020 को आयोजित करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. हालाँकि इसी के साथ रिपोर्ट्स आई थी की इस बार टी20 लीग को विदेश में भी आयोजित किया जा सकता है. जिसका लिए यूएई एक विकल्प हो सकता है.

आज हम आपको उन 4 आईपीएल फ्रेंचाइजी के बारें में बताएँगे. जिन्होंने यूएई में आईपीएल के होने से समस्या हो सकती है. इन टीमों ने अपनी घरेलू परिस्थितियों के अनुसार ही नीलामी में अपने साथ खिलाड़ियों को जोड़ा था. जो अब उनके लिए बिना महत्व का हो गया है.

1. चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस बार के आईपीएल नीलामी में चेन्नई के पिच को ध्यान में रखते हुए 7 स्पिनरों का टीम का हिस्सा बनाया है. जिनका प्रयोग चेन्नई के मैदान पर किया जा सकता है. वहां पर एक मैच में आलराउंडर सहित 4 स्पिनर खेल सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब यूएई के मैदान पर उतरेगी तो वो अपने प्लेइंग इलेवन में 2 से ज्यादा स्पिनरों को शायद ही मौका दें. ऐसे समय में नीलामी में उनके द्वारा खर्च किया गया पैसा बेकार चला जाता है. जिसका कारण है की नीलामी से पहले उनके पास 5 स्पिनर थे.

सुपर किंग्स की टीम को अब प्लेइंग इलेवन चुनते समय संतुलन बनाना बहुत मुश्किल होगा. अच्छे तेज गेंदबाज की बात करें तो भी उनके लिए बड़ी समस्या है क्योंकि तेज गेंदबाजी में अधिकतर अच्छे विकल्प उनके पास विदेशी खिलाड़ियों के ही नजर आते हैं.

2. मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा के कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. इसी टीम ने पिछला सीजन अपने नाम किया था. जिसके कारण उन्होंने अपने मैदान वानखेड़े को ध्यान में रखकर नीलामी पर खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी.

मुंबई इंडियंस की टीम के पास प्रमुख स्पिनर की बात करें तो वो मात्र राहुल चाहर ही नजर आते हैं. उन्होंने दूसरे विकल्प के रूप में मात्र आलराउंडर खिलाड़ियों को ही जगह दिया है. इस लिस्ट में कृनाल पंड्या, जयंत यादव और अनुकूल रॉय का नाम दर्ज है.

हिटमैन की टीम को यदि दूसरे प्रमुख स्पिनर की जरुरत यूएई के मैदान पर पड़ी तो उन्हें बहुत मुश्किल हो जाएगी. टूर्नामेंट के दूसरे भाग में जब पिचें पुरानी हो जाएगी तो स्पिनरों की भूमिका बहुत अहम हो जाएगी. जो मुंबई के लिए मुश्किल खड़ी करेगा.

3. राजस्थान रॉयल्स

स्टीव स्मिथ के कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. इस टीम ने भी नीलामी के दौरान ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर पैसा खर्च नहीं किया. जो बड़े शॉट बहुत ही आसानी से लगाते हो. जिसका कारण था की जयपुर के मैदान पर बहुत ज्यादा रन नहीं बनते हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों में विकल्प मौजूद हैं. लेकिन वहां पर उन्हें मात्र 4 ही खिलाड़ी खिलाने का मौका मिलेगा. ऐसे समय में जब यूएई के मैदान पर बड़े स्कोर बनाने होंगे तो राजस्थान की टीम जोस बटलर पर बहुत ज्यादा निर्भर होगी.

जोस बटलर ने यदि आक्रामक अंदाज में रन नहीं बनाये तो फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए मुश्किले बढ़ जाएगी. निचले क्रम में इस टीम के पास तूफानी पारियां खेलने वाला बल्लेबाज नहीं नजर आता है. जो यूएई के पिच पर खेलने के लिए महत्वपूर्ण है.

4. किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल के कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के पास बड़ी मुश्किल नजर आ रही है. पहली बार कप्तान बने केएल राहुल को घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिल पायेगा. जिसके कारण गलती करने की गुंजाइश भी बहुत ही कम हो जाएगी.

किंग्स इलेवन पंजाब टीम में भी मुंबई की तरह बड़े स्तर के स्पिन गेंदबाज नहीं मौजूद हैं. मुरुगन अश्विन और कृष्णपा गौतम, रवि बिश्नोई मौजूद हैं. लेकिन यूएई के मैदान पर सिर्फ इनके भरोसे से ही टीम मैदान पर नहीं नजर सकती है. अब मुजीब उर रहमान पर बहुत ज्यादा दवाब होगा.

पंजाब की टीम को इस दवाब से भी गुजरना पड़ेगा की बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी संभालनी होगी. जिसका कारण है की निचले क्रम में जिस बल्लेबाज पर विश्वास किया जाए ये विकल्प नजर नहीं आता है.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020