IPL 2020: इयोन मोर्गन नहीं खेलते हैं आईपीएल 2020, तो ये होंगे उनके 3 विकल्प

Published - 07 Sep 2020, 12:27 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से खेला जाएगा। मगर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी20 आई मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की टीम की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनकी उंगुली चोटिल नजर आ रही है।

इसके बाद से ही अब आईपीएल 2020 में इयोन मोर्गन के खेले जाने की उम्मीद कम जताई जा रही है। पिछले कुछ वक्त में देखा गया है कि अलग-अलग कारणों से कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन यदि नाम वापस लेते हैं, तो केकेआर की टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 में इयोन मोर्गन को 5 करोड़ 25 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। मोर्गन की मौजूदगी में केकेआर की टीम के मध्य क्रम को मजबूती मिलगी।

मगर अब यदि मोर्गन आईपीएल से अपना नाम वापस लेते हैं, तो फ्रेंचाइजी को दूसरे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करना होगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं, जिन्हें मोर्गन के रिप्लेसेमंट क तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

इयोन मोर्गन के रिप्लेसमेंट के विकल्प बन सकते हैं फॉर्म में चल रहे ये 3 बल्लेबाज

1- शॉन मार्श

शॉन मार्श

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम न इयोन मोर्गन को खरीदकर अपनी टीम के मध्य क्रम को मजबूत किया है। मगर अब यदि मोर्गन इंजरी के चलते लीग से अपना नाम वापस लेत हैं, तो फ्रेंचाइजी के सामने जो विकल्प मौजूद होंगे, उनमें से एक नाम है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शॉन मार्श है।

मार्श के पास आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है। वह 2008 से 2017 तक किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे। शॉन मार्श ने आईपीएल के 71 मैच खेले हैं, जिसमें 40.00 के औसत व 132 की स्ट्राइक रेट के साथ 2477 रन बनाए।
शॉन मार्श ने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था। मगर किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

2- डेविड मलान

इयोन मोर्गन

आईपीएल 2020 में यदि इयोन मोर्गन इंजरी के चलते अपना नाम वापस लेते हैं, तो फ्रेंचाइजी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में शामिल कर सकते हैं। मोर्गन की कप्तानी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मोर्गन ने पिछले कुछ वक्त में शानदार प्रदर्शन किया है।

मोर्गन की टीम के इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ वक्त में अपन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पाकिस्तान के साथ खेली गई टी20 आई सीरीज और फिर अब ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी20 आई सीरीज में खिलाड़ी का बल्ला बोल रहा है।

फ्रेंचाइजी मोर्गन के रिप्लेसमेंट में मलान को टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि यकीनन ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकता है। आंकड़ों की बात करें, तो अब तक खेले गए 15 टी20आई मैचों में मलान ने 147.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 661 रन बना हैं।

3- लेंडल सिमंस

इयोन मोर्गन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी लेंडल सिमंस भी इस लिस्ट में शुमार है, क्योंकि फिलहाल इस वक्त वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जी हां, यदि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इयोन मोर्गन के विकल्प की तलाश करती है, तो फ्रेंचाइजी के सामने लेंडल सिमंस का विकल्प मौजूद है।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे सिमंस ने इस सीजन में अब तक सीपीएल में 9 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.22 के औसत के साथ 218 रन बनाए हैं।

लेंडल सिमंस ने आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया है। जी हां, वह 2014-2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे। जहां उन्होंने 29 मैच खेले और 40. 00 के औसत से 1079 रन बनाए।

Tagged:

इयोन मोर्गन आईपीएल 2020 डेविड मलान