CSKvsRR: हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बताया क्यों दे रहे हैं केदार जाधव और पीयूष चावला को मौका

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 के बीच 37वां मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम को

author-image
Sonam Gupta
New Update

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 के बीच 37वां मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम को राजस्थान के हाथों 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब चेन्नई के लिए प्ले ऑफ में क्वालिफाई करना मुश्किल नहीं नामुमकिन हो गया है। मैच खत्म होने के बाद कप्तान माही ने स्पिनर्स को पिच से मदद नहीं मिली।

स्पिनर्स को पिच से नहीं मिली मदद

धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए और 126 रनों का एक लक्ष्य खड़ा किया। जिसे राजस्थान ने जोस बटलर की नाबाद 70 रनों की पारी की मदद से राजस्थान को जीत दिलाई और चेन्नई को शिकस्त दी। इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी उदास दिखे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने कहा,

"तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ था। जडेजा को लाने का कारण मैं देख रहा था कि यह कितना रुक रहा है, लेकिन गेंद ज्यादा नहीं रुका। दूसरी पारी में मुझे लगता है कि पिच बेहतर हो गई, क्योंकि हमारे स्पिनरों को पिच से उतनी मदद नहीं मिली।"

ड्रेसिंग रूम में नहीं देखना चाहते असुरक्षा

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 में शुरुआत से ही संघर्ष करती दिख रही है। टीम ने अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। मगर इसके बावजूद कप्तान धोनी अपनी टीम में कोई बड़ा बदलाव करते नहीं दिखे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव ना करने का कारण बताते हुए कहा,

"यह प्रक्रिया में वापस जाने के बारे में है, और फिर देखें कि क्या प्रक्रिया गलत है। हम लाखों लोगों के सामने खेलते हैं इसलिए छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम कुछ चीजें आजमा रहे हैं। आप टीम को ज्यादा बदलना नहीं चाहते हैं। असुरक्षा वह चीज है जिसे आप ड्रेसिंग रूम में नहीं रखना चाहते हैं. पर्याप्त रूप से, इस सीजन में हम वास्तव में वहां नहीं थे।"

युवाओं को मिलेगा मौका

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा ही आईपीएल के जरिए टीम इंडिया को कई खिलाड़ी दिए हैं। अब इस सीजन भी वह टीम में युवा खिलाड़ियों को खिला रहे हैं। जिसपर धोनी का कहना है कि,

 "हालांकि अब जिस तरह के परिणाम हमें मिले हैं, उसे देखते हुए बाकि लीग मैचों में युवाओं को मौका मिलेगा.  उन पर कोई वास्तविक दबाव नहीं होगा ताकि वे बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त कर सकें. हमें बल्लेबाजी लाइनअप में उन जगह को देखना होगा, जहां वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं."

एमएस धोनी राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020