WATCH: राजस्थान के खिलाफ 99 रनों की पारी खेलकर भी गुस्से में नजर आयें क्रिस गेल, देखें वीडियो

Published - 31 Oct 2020, 10:28 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट जगत में बड़े-बड़े शॉट और खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस गेल ने शुक्रवार को हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ 99 रनों की आक्रामक और तूफानी पारी खेली. इसके साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया और 1000 छक्के लगाए. क्रिस गेल एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हजार छक्के का आकड़ा छुआ है. लेकिन वो मैदान पर नाराज नज़र आए.

99 रनों की पारी खेल आउट हुए गेल

KXIP vs RR : 3 interesting talking points about today's match in IPL 2020 - CricPick

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में शुक्रवार को हुए मुकाबलें में राजथान रॉयल्स की टीम ने केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 7 विकेट से हराकर अपने नाम एक और जीत दर्ज की. साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम से एक शानदार बल्लेबाजी का नमूना देखा गया.

वहीं दूसरी तरह यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए 99 रनों की पारी को खेलते हुए आउट हो गए. उन्होंने 63 गेंदों पर 8 छक्के और 6 चौके जमाए. उनकी इस पारी की बदोलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया.

उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना स्कोर 99 किया. लेकिन जोफ्रा आर्चर की अगली यॉर्कर गेंद पर एक बार फिर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद इस दौरान बल्ले में इनसाइड एज लेकर स्टंप पर जा लगी और वो आउट हो गए.

क्रिस गेल ने फेंका अपना बैट

IPL 2020, KXIP vs RR: Who won yesterday's match? - Granthshala News

99 रन के स्कोर पर आउट हो जाने पर कोई भी बल्लेबाज अपने ऊपर काफी गुस्सा करेगा. वहीं शुक्रवार को मैच के दौरान देखा गया. 'यूनिवर्स बॉस' जैसे ही 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए उन्होंने गुस्से में अपना बैट फेंक दिया. हालांकि, उन्होंने इसके तुरंत बाद उन्होंने आर्चर से हाथ भी मिलाया.

आईपीएल-2020 में अभी किया शानदार प्रदर्शन

Chris Gayle - T20 cricket's nonpareil | Cricbuzz.com

किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल-2020 के इस सीजन में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने अभी तक कुल 276 रनों की पारी खेली हैं. 41 साल के क्रिस गेल ने इस सीजन में अभी तक तीन फिफ्टी भी जड़ी हैं. वो इस सीजन में आईपीएल का 410वां मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 13572 रन बनाए हैं. इसमें 22 शतक और 85 अर्धशतक शामिल है.