राजस्थान के खिलाफ 99 रनों की पारी खेलने के बाद भी क्रिस गेल पर इस वजह से लगा जुर्माना

Published - 31 Oct 2020, 12:00 PM

खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया है. गेल पर इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता तोड़ने के दोषी पाए गए हैं. दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में क्रिस गेल जैसे ही आउट हुए उन्होंने अपना बल्ला मैदान पर ही फेंक दिया था. उन पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 का चार्ज लगा है.

किस दौरान क्रिस गेल पर लगा जुर्माना

IPL 2020 RR Vs KXIP: Chris Gayle Gets Angry After Being Dismissed For 99, Bat Thrown In Midfield - Watch Video

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलें में क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली थी. चौके-छक्के की बारिश करने वाले क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के इस मैच में अपने सातवें शतक के करीब पहुँच गए थे. लेकिन इस बीच वो 20वें ओवर जोफ्रा आर्चर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए थे.

इस समय गेल 8 छक्के और 6 चौके की मदद से 99 रन पर खेल रहे थे. लेकिन जब वो आर्चर की गेंद पर आउट हो गए, तो उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर फेंक दिया. जिसके बाद उन्हें दूसरे ही पल जोफ्रा आर्चर के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया था.

उनके द्वारा बल्ले को फेंकने पर मैच रेफरी ने उनपर इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के लेवल-1 का चार्ज लगा है. गेल पर खेल भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. मैच रेफरी ने उन्हें ऐसा दोबारा ना करने की सलाह भी दी हैं.

मैच के दौरान गेल ने फेंका बल्ला

IPL 2020: Furious Chris Gayle Throws The Bat On The Field, Watch Video V.

राजस्थान रॉयल्स टीम के योर्कर किंग जोफ्रा आर्चर की गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल जैसे ही आउट हुए. उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर फेंक दिया. जिसके बाद मैच रेफरी ने उनपर पर जुर्माना लगाया है.

गेल ने टीम के लिए शानदार पारी, नहीं जिता सके मैच

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल, जिन्हें उनके फैंस 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से भी पहचाने जाते हैं. शुक्रवार को हुए मैच में क्रिस गेल ने 63 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके जमाए थे.

यानी उन्होंने सिर्फ बड़े-बड़े शॉट की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी. गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की थी. जो राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखने में मदद करार हुई.

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में गेल ने अभी तक केवल 6 मुकाबलें ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, तीन हाफ सेंचुरी ठोकी हैं. इस सीजन में छक्के लगाने की रेस में वो तीसरी स्थान पर पहुँच गए हैं. उन्होंने अब तक कुल 23 छक्के जड़े हैं.