IPL 2020, MIvsCSK: पहले मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी, दिग्गज को नहीं मिलेगा मौका

Published - 17 Sep 2020, 01:12 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट का महात्यौहार आईपीएल 2020 का आगाज मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। 19 सितंबर को अबु धाबी में सीएसके और एमआई के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। ये सीजन सुरेश रैना और हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी में चेन्नई के लिए आसान नहीं होने वाला है। पहले मैच में कप्तान एमएस धोनी के लिए ओपनिंग जोड़ी को चुनना सबसे मुश्किल होगा। तो आइए इस आर्टिकल में चेन्नई व मुंबई की टीम के लिए ओपनिंग कौन कर सकता है।

मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 की टीम में मुंबई इंडियंस अपना पांचवा खिताब जीतने की तरफ आगे बढ़ती हुई नजर आएगी। मुंबई की टीम के पास ओपनिंग के लिए अच्छे विकल्प मौजूद हैं। मगर यूएई की परिस्थितियों में देखा जाए, तो ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा व क्विंटन डी कॉक मैदान पर उतर सकते हैं।

रोहित-डी कॉक ने पिछले सीजन कई मैचों में ओपनिंग की थी और टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाबी हासिल की थी। ये सलामी जोड़ी इस सीजन में भी टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए तैयार है।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स को यकीनन बल्लेबाजी इकाई में संघर्ष करना पड़ेगा। टीम के उपकप्तान सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी पहले मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी शेन वॉट्सन व मुरली विजय को सौंपी जा सकती है। असल में रैना के जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि कप्तान एमएस धोनी ओपनिंग के लिए वॉट्सन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकते हैं।

मगर गायकवाड़ कोरोना वायरस से अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हो सके हैं। ऐसे में थाला, शेन वॉट्सन-मुरली विजय से ओपन करनाते नजर आ सकते हैं। रैना की गैरमौजूदगी में मुरली विजय के लिए बेहतरीन मौका है कि वह अच्छे प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

यहां देखें दोनों मैचों की संभावित इलेवन टीम

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कूल्टर नाइल।

चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस कोरोना वायरस