IPL 2020: सुरेश रैना व हरभजन के बिना भी चेन्नई सुपर किंग्स जीत सकती है खिताब

Published - 07 Sep 2020, 09:30 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी में होगा। मगर ये सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आसान नहीं होने वाला है।

दरअसल, लीग के शुरु होने से पहले ही टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आईपीएल 2020 में चेन्नई को इन दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

मगर क्या आप जानते हैं अभी भी चेन्नई के पास कुछ ऐसे मजबूत एरिया हैं, जिनके बल पर पूरी टीम खिताबी जीत दर्ज करने की काबिलियत रखती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिनकी बदौलत इस सीजन में लाख मुश्किलों के बावजूद फ्रेंचाइजी खिताबी जीत दर्ज कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 में भी जीत सकती है खिताब

1- टीम के पास है बेहतरीन कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 3 खिताबी जीत दर्ज की है। इसके अलावा एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने जब भी आईपीएल में हिस्सा लिया है, हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। इस टीम की सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।

जी हां, एमएस धोनी ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई है और वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। माही की कप्तानी में सीएसके की टीम का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है क्योंकि एमएस के पास काबिलियत है कि वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम को मैच जिता सकते हैं।

इसलिए आईपीएल 2020 में भले ही टीम के पास सुरेश रैना व हरभजन सिंह नहीं हैं मगर एमएस धोनी अपनी कप्तानी की बदौलत मौजूदा खिलाडियों के साथ ही खिताब जिता सकते हैं। परिणामस्वरूप जब तक सीएसके के पास एमएस धोनी जैसा कप्तान है, तो उसके खिताबी जीत दर्ज करने के चांसेस बने रहेंगे।

2- शानदार स्पिनर्स

इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर होने वाला है। 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के साथ लीग की शुरुआत होगी। इस सीजन चेन्नई के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके चलते यकीनन टीम के स्पिन डिपार्टमेंट पर प्रभाव तो पड़ेगा ही।

मगर इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आईपीएल के 13 वें सीजन में भी चेन्नई की टीम के पास अनुभवी स्पिन खिलाड़ी हैं, जो टीम को खिताब जिताने की काबिलियत रखते हैं। असल में आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में होगा, जहां पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद होगी।

बल्कि कुछ शुरुआती मैचों के बाद तो स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा। ऐसे में चेन्नई की टीम में अभी भी इमरान ताहिर, पीयूष चावला, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, आर साईं किशोर और केदार जाधव का स्पिन गेंदबाजी विकल्प मौजूद है। इसलिए आईपीएल 2020 में ये खिलाड़ी सीएसके को खिताब जिताने में मददगार साबित हो सकते हैं।

3- स्पिन गेंदबाजी खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 के पूरे सीजन का आयोजन यूएई में होगा और सभी 60 मैच कुल 3 वैन्यू अबु धाबी, शारजाह व दुबई में होगा। अब इन सभी चीजों को देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2020 में वही टीम विजेता होगी, जिस टीम के खिलाड़ी स्पिनर्स को अच्छी तरह खेलना जानते हैं।

अब चेन्नई की टीम की मजबूती है कि टीम के अधिकतर बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी को अच्छी तरह खेलना जानते हैं। जी हां, शेन वॉटसन, ऋतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव जैसे स्पिन के अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सीएसके की टीम के बल्लेबाजों का स्पिन फ्रेंडली होना, टीम को खिताब जिताने में मदद करेगा, क्योंकि शुरुआती कुछ मैचों के बाद पूरी लीग में स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी होंगे और जिस टीम के बल्लेबाज स्पिन को खेल ले जाएं, तो उस टीम का खिताब जीतना आसान हो जाएगा।

Tagged:

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 कोरोना वायरस