आईपीएल 2020: रोहित शर्मा का बल्ला इन 4 गेंदबाजों के सामने पड़ जाता है फीका

Table of Contents
क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों को दिन में अपनी बल्लेबाजी से तारें दिखाने वाले रोहित शर्मा के नाम कई अनोखें रिकॉर्ड है। जिस तरह के रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम भी नहीं है. रोहित ने वनडे क्रिकेट में उन उपलब्धियों को हासिल किया है, जिस तक पहुँचाना नामुमकिन सा लगता है.
रहित शर्मा की महानता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि वनडे इंटरेनशनल में महज सात बार बल्लेबाज डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं, जिसमें से तीन बार तो रोहित शर्मा ने ही ये कारनामा किया है. वहीं टी20 क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी का कोई सानी नहीं हैं. रोहित शर्मा दुनिया के वो इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी20 आई क्रिकेट में 4 शतक हैं.
हालाँकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर गेंदबाज के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला कुछ गेंदबाजों के सामने बिलकुल फीका पड़ जाता है. दरअसल रोहित शर्मा का बल्ला 4 गेंदबाजों के सामने एकदम फीका पड़ जाता है. इसी कारण आज हम अपने इस विशेष लेख के माध्यम से बताएँगे कि वो कौनसे 4 गेंदबाज हैं जिनके सामने रोहित शर्मा बेबस नजर आते हैं.
4 , ड्वेन ब्रावो
मुंबई इंडियंस का सबसे प्रतिद्वंदी माना जाता है सीएसके को. सीएसके के ड्वेन ब्रावो ने अब तक आईपीएल में 5 बार आउट रोहित को आउट किया है. ड्वेन ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, तभी से वह टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं औऱ रोहित के लिए बड़ी परेशानी भी हैं.
ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. ब्रावो ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई लेकिन इसके बावजूद धोनी आईपीएल 2020 में भी इस अनुभवी खिलाड़ी को हर मैचों में मौक़ा जरूर देंगे.
3, सुनील नरेन पड़ते हैं रोहित पर भारी
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख गेंदबाजों में से है. रोहित के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. नरेन ने आईपीएल में रोहित को छह बार आउट किया. आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 143 रन बनाने के साथ साथ 10 विकेट लेने वाले सुनील कोलकाता टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं.
सुनील न केवल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाते हैं बल्कि अपनी गेंदबाजी में बहुत ही कम रन भी खर्च करते हैं और प्रमुख खिलाड़ियों की विकेट भी चटकाते हैं. सुनील ने लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा किया है और यही कारण है कि कोलकाता ने हमेशा उन पर भरोसा जताया है.
2, विनय कुमार
आईपीएल के बीते सीजन में रोहित को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले गेंदबाजों में विनय कुमार का भी नाम शामिल हैं. हालांकि रोहित के लिए अच्छी बात यह है कि विनय अब आईपीएल नहीं खेलते हैं. विनय अब ताका रोहित शर्मा को 6 बार पवेलियन भेज चुके हैं. विनय 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओऱ से खेले औऱ फिर 2017 में मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए.
वहीँ अगर विनय कुमार के सबसे शानदार आईपीएल सीजन की बात की जाए तो विनय कुमार के लिए आईपीएल का 2012 और 2013 में खेला गया सीजन बेहद शानदार रहा था. इस गेंदबाज ने आईपीएल को दोनों ही सीजन में जमकर विकेट निकाले थे और दोनों ही सीजनों में वह पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
विनय कुमार ने आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 8.59 के इकॉनमी रेट से कुल 19 विकेट लिए थे, जो उनकी जिंदगी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल सीजन रहा था.
1, अमित मिश्रा
विनय कुमार के अलावा रोहित को छह बार पवेलियन भेजने वाले गेंदबाज है अमित मिश्रा. दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज के सामने रोहित को खेलने में परेशानी होती है. अमित 2015 से दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और इस बार भी रोहित को परेशान करने के लिए तैयार हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.
अपने आईपीएल करियर में अमित मिश्रा ने 147 मैच खेले हैं और उनमें कुल 157 विकेट अपने नाम किए हैं. 37 साल के इस गेंदबाज के नाम 3 अलग-अलग टीमों की ओर से 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.. जो कि उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (तत्कालीन), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ली थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा को साल 2015 की नीलामी में खरीदा था. जिसके बाद से वह लगातार इस टीम की ओर से खेल रहे हैं. साल 2019 के सीजन में मिश्रा ने 11 मैचों में 11 विकेट ही चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत भी 24.55 का था.