IPL 2020: खत्म हुआ इंतजार, अब बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल 2020 का शेड्यूल

Published - 06 Sep 2020, 11:29 AM

खिलाड़ी

19 सिंतबर से क्रिकेट के महात्यौहार आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला है। लीग के शेड्यूल का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार बीसीसीआई ने आगामी सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल 2020 का शेड्यूल

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब बीसीसीआई ने आईपीएल के अपकमिंग सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, लीग का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7.30PM बजे से खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अबु धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा। इस सीजन में दोपहर के मैच 4.00 बजे के बजाए 3.30 PM बजे से खेले जाएंगे और शाम के मैच 8 बजे के बजाए 7.30 PM बजे से खेले जाएंगे।

हर टीम खेलेगी 14-14 मैच

आईपीएल 2020 के पूरे सीजन का आयोजन यूएई क 3 मैदानों अबु धाबी, दुबई और शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन में भी 8 टीमें, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाईट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीमं हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीमों 52 दिनों का होगा। टूर्नामेंट के लीग चरण में एक टीम से 2-2 मैच खेलेगी। इस प्रकार वह लीग चरण में कुल 14 मैच खेलेगी।

यहां देखें आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल

picture credit tweet ipl

प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें करेंगी प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई

आईपीएल 2020 के लीग चरण में खेले जाने वाले प्रत्येक टीम द्वारा 14-14 मैचों के खेले जाने के बाद प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर काबिज टॉप-4 टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी, जिसका आगाज...... से होगा। टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा और तीसरे-चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

पहले क्वालीफायर में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में प्रवेश कर लेगी। साथ ही एलिमिनेटर राउंडर हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर मैच में भिड़ेगी। इसके बाद फाइनल में क्वालिफाई करने वाली दोनों टीमों के बीच 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स बीसीसीआई मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 यूएई