बिना दर्शकों के आईपीएल 2020 को इन 3 बदलावों के साथ बनाया जा सकता है रोमांचक
Published - 04 Jul 2020, 11:32 AM

Table of Contents
विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण क्रिकेट भी प्रभावित नजर आ रहा है. लंबे समय से खेल भी बंद चल रहा है. जिसके कारण ही आईपीएल भी फ़िलहाल अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हुआ है. लेकिन इस लीग के आयोजन की उम्मीदें जिंदा है.
आईपीएल 2020 यदि खेला गया तो वो बिना दर्शकों के ही खेला जायेगा. चाहे वो फिर भारत में वो या विदेशी सरजमीं पर. खिलाड़ियों को कोरोना के खतरे से दूर रखने के लिए फैन्स को लाइव मैच देखने की अनुमति नहीं होगी. जिसके कारण कुछ रोमांच तो कम होगा. उसकी भरपाई भी बीसीसीआई को करनी होगी.
आज हम आपको वो 3 कदम बता रहे हैं. जिसे आईपीएल 2020 में रोमांच बढ़ाने के लिए बीसीसीआई उठा सकती हैं. इनमें से कुछ कदम तो अन्य खेलो में उठा लिए गये हैं. जहाँ पर सफलता को देखकर क्रिकेट के दुनिया में इसे लाया जा सकता है.
1. फैन्स की जगह कटआउट
कोरोना वायरस का प्रभाव जिस अंदाज में बढ़ रहा है. उसके बाद से मैदान पर दर्शकों को लाने की गलती आईपीएल 2020 में बीसीसीआई नहीं करना चाहेगी. लेकिन यदि दर्शकों का शोर मैदान से नहीं आया तो खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल होगी.
जिसके विकल्प के रूप में बीसीसीआई फुटबॉल लीग को कॉपी कर सकती हैं. जहाँ पर स्टेडियम में फैन्स के कटआउट रखे जा रहे हैं. जबकि शोर का साउंड भी सेट किया गया है. जो बीच-बीच में सुनाई देगा. जिससे खिलाड़ियों का उत्साह भी समय-समय पर बढ़ता रहेगा.
फैन्स के कटआउट लगाने का फ़ॉर्मूला हिट हो चुका है. जिसके कारण अब इसे आजमाने में बीसीसीआई को कोई समस्या भी नहीं होने वाली हैं. इससे आईपीएल 2020 का रोमांच कम नहीं होगा. जबकि पहले के मुकाबले ये बेहतर भी नजर आ सकता है. जो इस लीग के लिए फायदेमंद भी रहेगा.
2. खिलाड़ियों के पास होगा माइक
मैच के दौरान ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को माइक दिया जायेगा. जिससे फील्ड पर चल रही उनकी बातचीत को दर्शक सुन सके. टीवी पर ज्यादा लोगो को मैच देखने के लिए इससे उत्साहित किया जा सकता है. फैन्स अपने खिलाड़ियों के बारें में जानना चाहते हैं.
खिलाड़ियों के माइक में मैच के दौरान बातचीत से नजर आएगा की पहले से ये खेल कितना बदला है. हालाँकि कमेंट्री चलती रहेगी. लेकिन मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को भी कमेंट्री के लिए कहा जायेगा. जो टीवी पर मैच देखने वाले फैन्स के लिए नया रोमांच होगा.
पाकिस्तान सुपर लीग में ऐसा प्रयास किया गया था. जो सफल भी रहा था. उसके अलावा फुटबॉल लीग में भी इसका टेस्ट हो चूका है. जहाँ पर इस कदम की फैन्स ने बहुत तारीफ भी की है. जिसके कारण बीसीसीआई अब इसे आईपीएल 2020 के दौरान लागू कर सकती हैं. जो बहुत अहम फैसला भी हो सकता है.
3. अभ्यास सत्र का भी लाइव प्रसारण
अभ्यास सत्र का कभी भी लाइव प्रसारण नहीं होता है. लेकिन पिछले दो सीजन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का अभ्यास मैच देखने के लिए दर्शक आते हैं. जिसके कारण आईपीएल 2020 में और ज्यादा लोगो को टीवी के जरिये जोड़ने का प्रयास बीसीसीआई कर सकती है.
यदि इस कदम पर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया तो फैन्स अपनी पसंदीदा टीम को अभ्यास करते हुए देख पाएंगे. जिसके कारण वो खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन को समझ पाएंगे. जिससे ब्रॉडकास्टर का भी बड़ा फायदा हो सकता है. जो उनके साझेदारी के लिए भी अहम होगा.
ट्रेनिंग सेशन देखने में चेन्नई और मुंबई के फैन्स सबसे ज्यादा आगे नजर आ सकते है. उसके अलावा अन्य टीमों का भी अपना फैनबेस हैं. जिसे वो बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं. खिलाड़ियों और उनकी फ्रेंचाइजी को भी इससे बड़ा फायदा बीसीसीआई पहुंचा सकती है. आर्थिक फायदा इस समय सबके लिए बहुत अहम होगा.
Tagged:
बीसीसीआई आईपीएल 2020 कोरोना वायरस