आईपीएल 2021 की नीलामी डेट का हुआ ऐलान, बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

Published - 22 Jan 2021, 01:12 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की नीलामी को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस हफ्ते बुद्धवार, 20 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी 8 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. जिसके जरिए आईपीएल की फ्रेचाइजियों ने अपने कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वहीं कईयों को रिलीज भी कर दिया है.

इस डेट को हो सकती है आईपीएल की नीलामी

आईपीएल 2021 ऑक्शन

हालांकि रिलीज और रिटेन की लिस्ट जारी करने के बाद पहली बार राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ा करार हुआ है. ट्रेड प्रक्रिया के जरिए राजस्थान ने रोबिन उथप्पा को अपनी टीम से मुक्त कर दिया है, ऐसे में अब इस सीजन से उथप्पा सीएसके टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे.

इसी बीच आईपीएल 2021 की नीलामी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सीजन शुरू होने से पहले ही आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होने की संभावना जताई जा रही है. इस खबर के बारे में बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई से बात करते हुए जानकारी दी है.

बीसीसीआई से जुड़े अधिकारी ने आईपीएल नीलामी को लेकर दिया ये बयान

आईपीएल 2021 ऑक्शन

आईपीएल नीलामी के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने बताया है कि,

"मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. हालांकि यह कार्यक्रम किस जगह पर होगा अभी इसके बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है."

फिलहाल बीसीसीआई को ओर से अभी यह भी निर्णय नहीं लिया गया है कि आईपीएल भारत में होगा भी या नहीं, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से कई बार यह कहा जा चुका है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो साल 2021 में आईपीएल का आयोजन भारत में कराया जाएगा.

कहां आयोजित होगा आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 ऑक्शन

दरअसल कोरोना महामारी के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साल 2020 में बीसीसीआई को आईपीएल का आयोजन मजबूरन यूएई में कराना पड़ा था. ऐसे में इस बार आईपीएल का आयोजन कहां होगा इसे लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं.

हालांकि आने वाली महीने में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम घरेलू सीरीज खेलेगी. ऐसे में इस सीरीज में यदि सारी चीजें ठीक रही तो यह अंदाजा लग सकता है कि आईपीएल इस भारत में आयोजित किया जा सकता है. 4 फरवरी को ट्रेडिंग विंडो के जरिए खिलाड़ियों को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी बंद हो जाएगी.

Tagged:

आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021 बीसीसीआई