आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 8 टीमों के पास बची हुई रकम की देखें लिस्ट, चेन्नई के पास मात्र 15 लाख
Published - 10 Jan 2021, 04:39 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद अब दर्शक 14वें सीजन को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. क्योंकि पिछला सीजन कोरोना महामारी के चलते काफी लेट हो गया था. ऐसे में इस बार के सीजन को सही समय पर कराने की तैयारी में बीसीसीआई भी अभी से ही लग गई है. फिलहाल क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2021 की नीलामी का काफी बेसब्री से इंतजार था, जिससे जुड़ी जानकारी सामने आ गई है.
आईपीएल 2021 की नीलामी डेट
दरअसल आईपीएल 2021 की नीलामी को लेकर फैंस अभी से ही काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि इस बार आईपीएल का कोई बड़ा ऑक्शन नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. यह नीलामी आने वाले महीने की 11 तारीख को होते हुए देखी जा सकती है. ऐसे हम आपसे आईपीएल से जुड़ी टीमों की रकम की जानकारी साझा करने जा रहे हैं.
नीलामी से जुड़ी जानकारी साझा करने से पहले आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि, इस बार मेघा नीलामी का आयोजन नहीं होगा. ऐसे में खिलाड़ियों की बोली मिनी ऑक्शन के दौरान ही लगाई जाएगी. फिलहाल मेघा नीलामी साल 2022 में आयोजित करवाई जाएगी.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के पास है सबसे कम पर्स
इसके पीछे का एक बड़ा कारण यह भी है कि, बीसीसीआई के पास मेघा नीलामी कराने के लिए अभी वक्त की काफी कमी है. इसलिए क्रिकेट फैंस को मिनी ऑक्शन से संतुष्टि करनी होगी. खबरों की माने तो, फ्रेंचाइजी 21 जनवरी तक ट्रांसफर विंडो के तहत खिलाड़ियों को स्वैप कर सकती हैं. इसके साथ ही इसी दिन सभी आईपीएल टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची भी जारी करनी होगी. जिसकी तौयारियों में अभी से ही सभी फ्रेंचाइजी प्लान बनाने में लग चुकी हैं.
आईपीएल 2021 की नीलामी की बात करें तो इस समय ऑक्शन के लिए सबसे कम रकम चेन्नई सुपर किंग्स के पास बची है. दरअसल सीएसके के पास आईपीएल की नीलामी के लिए केलव 15 लाख रूपये का पर्स है. जबकि 13वें सीजन की चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस की टीम के पास 1.95 करोड़ रूपये बचे हैं. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पास 6.4 करोड़ रुपये बचे हैं, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास नीलामी के लिए 8.5 करोड़ का पर्स है.
पंजाब टीम के पास नीलामी के लिए बचा है सबसे ज्यादा पर्स
इसके अलावा बात करें पिछले सीजन की रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तो, उसके पास 9 करोड़ रूपये हैं. इसके साथ ही डेविड वार्नर की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10.1 करोड़ की राशि बची है.
हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम के पाएल आईपीएल की नीलामी के लिए 14.5 करोड़ का पर्स है. लेकिन इस समय साल 2021 में आईपीएल नीलामी के लिए सबसे ज्यादा राशि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास है. दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब की मेजबानी केएल राहुल करते हैं और उनकी टीम के पास 16.5 करोड़ का पर्स बचा है.
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन 2021