आईपीएल 2020 में पहली बार आपको देखने को मिलेंगे 5 बड़े अहम बदलाव

Published - 30 Jul 2020, 10:03 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग की बात हो तो सबसे पहला नाम आईपीएल का ही आता है. 29 मार्च से आईपीएल पहले खेला जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब इस लीग को 19 सितंबर से खेला जाना है. भारत की जगह इस लीग को अब यूएई में खेला जाना है.

अब आईपीएल 2020 को लेकर चर्चा बहुत ज्यादा तेज हो गयी है. हालाँकि कोरोना के कारण अब खेल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जिसके कारण ही अब आईपीएल में भी वो बड़े अहम बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जिसको लेकर लगभग चर्चा पूरी हो गयी है.

आज हम आपको उन 5 बड़े अहम बदलाव के बारें में बताएँगे. जो आपको आईपीएल 2020 के दौरान खेलने को मिलने वाले हैं. ये बदलाव हो चुके हैं. अब इनपर कोई बहस नहीं होनी है. बल्कि जल्द से जल्द इसे मात्र लागू ही करना है. जो एक अहम कदम भी बताया जा रहा है.

1. चीयरलीडर्स की नहीं होगी मौजूदगी

जब भी आईपीएल फैन्स देखते थे तो उस समय चौके और छक्के लगने पर उन्हें चीयरलीडर्स का डांस भी देखने को मिलता था. लेकिन अब फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2020 के दौरान उन्हें चौके और छक्के लगने के बाद चीयरलीडर्स नहीं नजर आएँगी.

चीयरलीडर्स को बायो बबल वातावरण में रखना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. जिसके कारण कहा जा सकता है की यूएई में होने वाले इस टी20 लीग में ये ग्लैमर का तड़का इस बार नहीं नजर आएगा. जिसे अब तक बहुत ज्यादा पसदं किया जाता रहा है.

कोरोना की गाइडलाइंस के अनुसार, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना बेहद जरुरी होता है लेकिन अब यदि चीयरलीडर्स डांस करती हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं हो पाएगी. इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की आईपीएल 2020 में बाउंड्री पर खड़ी चियरलीडर्स नजर नहीं आने वाली हैं.

2. सलाइवा का नहीं होगा इस्तेमाल

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जब सीरीज की चर्चा हुई तो उसी समय आईसीसी ने एक बड़ा फैसला किया था. खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए मैच के दौरान अब गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

सलाइवा के इस्तेमाल से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यदि गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल करता है, तो कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक हो जाएगा. इसलिए आईसीसी ने सलाइवा के जगह पर पसीने का इस्तेमाल करने का नियम बना दिया है.

आईसीसी के इसी नियम का पालन बीसीसीआई आईपीएल 2020 के दौरान करने वाली है. जिसके कारण ही अब इस टी20 लीग में भी गेंदबाज सलाइवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालाँकि टी20 क्रिकेट में इसका प्रयोग बहुत ज्यादा नहीं किया जाता है. लेकिन इसकी भूमिका कुछ मैदानों पर अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आता था.

3. टॉस के बाद हाथ नहीं मिलायेंगे

सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा हाथ मिलाने से बताया जाता है. जबकि क्रिकेट में खिलाड़ी एक दूसरे को सम्मान देने के लिए हाथ मिलाते हुए नजर आते रहे हैं. अब आईपीएल 2020 के दौरान टॉस के समय आपको कप्तान एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नहीं नजर आयेंगे.

मैच खत्म होने के बाद भी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते थे. अब ये भी आपको देखने को नहीं मिलेगा. जिसका कारण भी कोरोना ही है. इस समय में सभी बड़े डॉक्टरों ने यही सलाह दी है की एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए बिलकुल नजर नहीं आयें.

बीसीसीआई अब इसी नियम का पालन अपने इस टी20 लीग में भी करेगा. हालाँकि इसके जगह अब खिलाड़ी और कप्तान फिस्ट पंप के द्वारा एक दूसरे का सम्मान करते हुए नजर आयेंगे. सपोर्ट स्टाफ को भी इन्ही नियमो का पालन करना होगा.

4. मैचों के बीच में कम होंगे अब शूट

जैसे ही आईपीएल 2020 की शुरुआत होती है. उसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों के अंतर का एक्टर भी जाग जाता है. जिसकी वजह इस बीच होने वाले शूट ही हैं. दरअसल आईपीएल के दौरान फ्रेंचाइजी कई विज्ञापन का शूट अपने खिलाड़ियों से करवाती हुई नजर आती है.

फ्रेंचाइजी को जो स्पांसर मिलते हैं उनका भी शूट होता है. लेकिन अब क्योंकि कोरोना काल के बीच लीग का आयोजन हो रहा है तो इस तरह के शूट होने की स्थिति नजर नहीं आ रही है. दरअसल, शूट करते वक्त कई अतिरिक्त लोगों को वहां पहुंचना होता है, इसलिए अब आईपीएल के 13वें सीजन के बीच में खिलाड़ियों के पहले जितने शूट होना मुश्किल है.

बहुत मुश्किलों से निकलने के बाद इस लीग का आयोजन हो रहा है. जिसके कारण इसपर आंच लाने का प्रयास अब कोई भी नहीं करना चाहेगा. इसी वजह से अब शूट की संख्या में भी कमी देखी जा सकती है. जिसे एक अहम कदम बताया जा रहा है.

5. घर से दिग्गज करेंगे आईपीएल में कमेंट्री

Salman khan give a solid reply to Dhoni haters

सीजन 13 में सबसे बड़ा दिखने वाला बदलाव कमेंट्री के दौरान ही देखने को मिलने वाला है. दरअसल कुछ खास लोगो को छोड़ कर अन्य सभी कमेंट्री के दिग्गज अपने घर से ही इस लीग में कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.

दक्षिण अफ्रीका में जब 3 टीसी मैच खेला गया तो उस समय इस बदलाव को जांचा गया था. जो बहुत ज्यादा सफल भी रहा था. इसी वजह से अब आईपीएल में भी इसको आजमाया जा सकता है. हालाँकि कुछ लोग वहां पर होस्ट के रूप में पहुँच जरुर सकते हैं.

पहले देखें तो इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी बतौर कमेंटेटर अपनी भूमिका निभाते हैं, लेकिन अब ऐसा वो यूएई जाकर नहीं करेंगे. बल्कि अपने घर पर ही रहकर ये दिग्गज आईपीएल के दौरान फैन्स से रूबरू होंगे. ये भी एक देखने वाला विकल्प होगा.

Tagged:

बीसीसीआई आईसीसी आईपीएल 2020