IPL 2020: 4 कप्तान जिन्होंने इस सीजन नहीं किया अच्छा प्रदर्शन तो छिन जाएगी कप्तानी

Table of Contents
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का मंच सजने वाला है. यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में आइपीएल 2020 के मैच खेले जाने हैं, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जहाँ 8 कप्तान आपको टीम की लीडरशिप करते हुए दिखाई देंगे.
अभी तक आईपीएल के इतिहास में बहुत से ऐसे कप्तान हुए हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम को शिखर पर पहुँचाया है. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 4 बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताया है. वहीँ धोनी ने 3 बार टीम को विजेता बनाया है.
जहाँ एक ओर एमएस धोनी तथा रोहित शर्मा इतने सफल कप्तान बने वहीं कई ऐसे भी कप्तान रहे जो आईपीएल के इतिहास में अभी तक इतने सफल नहीं रहे जिसके कारण उन्हें जल्द ही टीम की कप्तानी से हटा दिया गया. आईपीएल 2020 में भी कुछ ऐसे ही कप्तान हैं जिन्होंने अगर इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो शायद अपनी कप्तानी से हाँथ धो बैठे.
इसी कारण आज के इस विशेष लेख में ऐसे ही 4 कप्तानों के बारे में बताएँगे जो आईपीएल 2020 में अपनी टीम को प्लेऑफ़ तक का सफ़र तय नहीं करा सके तो अपनी कप्तानी से हाँथ भी धो सकते हैं. तो चलिए आपको उन 4 कप्तानों के बारे में बताते हैं.
4, श्रेयस अय्यर
युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि कोरोना के चलते अय्यर काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. मगर इस बल्लेबाज को लय में लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. इस बल्लेबाज ने बतौर कप्तान 32.86 की एवरेज से 723 रन बनाए हैं.
पिछले वर्ष श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को प्लेऑफ़ तक पहुँचाया था. हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन अय्यर की टीम में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके पास कप्तानी का भी अनुभव है. इसी कारण श्रेयस अय्यर के उपर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव होगा.
यदि ये युवा कप्तान आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को शीर्ष पर नहीं पहुंचाता तो शायद अगले साल हमें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए कोई और खिलाड़ी दिखेगा.
3, स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बैट्समैन स्टीव स्मिथ इस आईपीएल राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. स्मिथ के उपर इस साल बहुत दबाव होगा. इसके पीछे का कारण है राजस्थान रॉयल्स का लगातार लचर प्रदर्शन. राजस्थान की टीम ने आईपीएल के पहले सीजन में ख़िताब जीता था. इसके बाद से अभी तक राजस्थान ने एक भी खिताब नहीं जीता है.
आईपीएल 2019 में यह टीम प्लेऑफ़ तक का सफ़र भी तय नहीं कर पायी थी. इसी कारण उस समय टीम एक मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाने को हटाकर राजस्थान ने स्मिथ को कप्तान बनाया था. स्मिथ भी यदि इस सीजन टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुँचाया तो शायद यह दिग्गज खिलाड़ी भी कप्तानी से हाँथ धो बैठे.
राजस्थान के लिए खेलते हुए अब तक स्मिथ ने 37.80 की औसत से 794 रन बनाए. उम्मीद है कि इस आईपीएल स्मिथ भी एक हजार का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। राजस्थान के नाम आज तक सिर्फ एक खिताब है. इस आईपीएल स्मिथ क्या जादू चलाएंगे, यह देखना होगा.
2, दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाईट राइडर्स के मौजूदा कप्तान दिनेश कार्तिक के उपर इस सीजन सबसे ज्यादा दबाव होगा. दरअसल दिनेश कार्तिक वर्ष 2018 में इस टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर की जगह थी. हालाँकि 2018 में दिनेश कार्तिक ने टीम को प्लेऑफ़ तक का सफ़र तय कराया था.
लेकिन पिछले सीजन दिनेश कार्तिक अपनी टीम को प्लेऑफ़ तक भी नहीं पहुंचा सके हैं. इसी कारण यदि इस सीजन यानी आईपीएल 2020 में दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनसे कोलकाता टीम की कमान छिन सकती है. इसलिए आगामी आईपीएल सीजन दिनेश कार्तिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
दिनेश ने अब तक 37.91 की औसत से 910 रन बनाए हैं. इस बार कार्तिक 1000 का आंकड़ा पार कर लेंगे.
1, केएल राहुल
हमारी इस लिस्ट में पहला नाम है भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज केएल राहुल का, जिन्हें इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान भी बनाया गया है. केएल राहुल से इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब को बहुत सारी उम्मीदें होंगी. किंग्स इलेवन चाहेगा कि इस सीजन राहुल टीम को आईपीएल इतिहास का पहला ख़िताब जितायें.
टीम की इन्ही आशाओं पर खरा उतरना राहुल की बड़ी चुनौती है. राहुल की बल्लेबाजी पर भी उनकी कप्तानी असर डाल सकती है. पिछले 2 सालों में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है. हालाँकि कप्तानी से राहुल की बल्लेबाजी में और निखर आने की भी सम्भावना है. क्योंकि बहुत से खिलाड़ियों को जिम्मेदारी पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है.
लेकिन यदि राहुल इस साल टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुचाते तो उनकी कप्तानी केवल इस सीजन तक ही सीमित रह सकती है. हालाँकि राहुल ऐसा नहीं चाहेंगे.