ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के इन तीन खिलाड़ियों पर जरुर रहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर
Published - 11 Sep 2019, 08:42 AM

Table of Contents
2019 आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. केकेआर की प्लेऑफ से पहले गेंदबाजी की और लाइनअप में कई खामियां सामने आई. आईपीएल के 2020 संस्करण के लिए अभी भी समय है और टीम को अपना अगला सीजन अच्छा खेल दिखाना है तो उनको अपनी टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को जोड़ना होगा.
मौजूदा समय में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेला जा रहा है. सीपीएल में एक टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की भी है, जो पिछले दो सालों से लगातार यह टूर्नामेंट जीतती आ रही है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स आईपीएल के मालिक शाहरुख खान की ही टीम है.
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम है और केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने भी उनको आगामी सत्र के लिए अपना कोच बनाया है. आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के उन तीन स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनको केकेआर की टीम आईपीएल 13 के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
आइए डालते है, एक नजर उन तीन खिलाड़ियों के नाम पर :
3. कोलकाता नाइट राइडर्स में जेम्स नीशम
जेम्स नीशम ने श्रीलंका की सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी वापसी करने के बाद एक शानदार पारी खेली है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंकाई गेंदबाजों की धुनाई की और न्यूजीलैंड के विश्व कप टीम में भी अपनी जगह बनाई. मेगा इवेंट में, वह ब्लैक कैप्स के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे और फाइनल में सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी की थी.
सीपीएल के पहले ही मैच में उन्होंने टीकेआर के लिए खेलते हुए लाजवाब हरफनमौला खेल दिखाया. किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गये मैच में निशम ने शानदार पारी खेली और 33 रन बनाए साथ ही वह तीन विकेट चटकाने में भी सफल रहे.
वह केकेआर की टीम के लिए एकदम सटीक खिलाड़ी हो सकते है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ी के पास ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का कोई जबरदस्त बैक-अप नहीं है. कार्लोस ब्रैथवेट ने पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया था. ऑकलैंड में जन्मे नीशम पिछले संस्करण में आईपिएल की नीलामी में थे, लेकिन उनकी बोली नहीं लग पायी थी.
2. खारी पियरे
कोलकाता-फ्रैंचाइज़ी के पास लाइनअप में कई प्रतिभाशाली स्पिनर हैं, लेकिन पीयूष चावला और सुनील नरेन के प्रदर्शन के स्तर के साथ टीम को नए सिरे से स्पिन गेंदबाजी की जरूरत है. खारी पियरे उनके सेटअप के लिए एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं.
27 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर के पास बहुत अनुभव नहीं है, लेकिन वह एक चतुर गेंदबाज है, सीपीएल के 2018 संस्करण में, उन्होंने सात मैच खेले और 11 विकेट लिए.
पिछले वर्ष भारत के विरुद्ध पियरे ने वेस्टइंडीज के लिए कोलकाता के मैदान पर ही अपना टी 20 डेब्यू भी किया था. ईडन गार्डन में स्पिन के अनुकूल विकेटों पर, पियरे विपक्षी टीमों के लिए एक मुश्किल टक्कर दे सकते हैं.
1. अली खान
अली खान एक प्रमुख कारण था जिसकी वजह से टीकेआर बैक-टू-बैक सीपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहे. संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के सीमर ने 12 मैचों से 16 विकेट लिए हैं.
हालाँकि, INR 40 लाख के निम्न मूल्य होने के बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसी चर्चा थी कि वह केकेआर का प्रतिनिधित्व कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोलकाता की टीम ने पिछले कुछ सत्रों में तेज गेंदबाजी विभाग में सुधार किया है.
पंजाब में जन्मे खान का नाम प्रसिद्ध गेंदबाजों में तो नहीं आता है लेकिन अगर टीम इनको मौका देती है तो ऐसी परिस्तिथि में अगर उनका सही इस्तेमाल किया जाए तो वे बड़े टूर्नामेंट में चमक सकते हैं और टीम को जिताने में सहयोग कर सकते हैं.
Tagged:
कोलकाता नाइट राइडर्स