IPL 2020: ये हैं वो 3 टीम जो इस आईपीएल बना सकती हैं एक पारी में 250+ स्कोर

Published - 13 Sep 2020, 04:44 AM

खिलाड़ी

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। लीग के लिए सभी क्रिकेट फैंस व खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। दरअसल, कोविड-19 के चलते लगभग 5 महीने क्रिकेट पर विराम लगा रहा और उसके बाद जब क्रिकेट शुरु भी हुआ, तो अब तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं हुआ है।

हाल ही में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग में देखने को मिला कि मैचों में टीमें बहुत छोटे-छोटे टार्गेट सेट कर पा रही थी। कोई भी टीम बड़े स्कोर नहीं बना सकी। कहीं ना कहीं इसका कारण 5 महीनों का क्रिकेट पर लगा ब्रेक और सीमित स्टेडियम पर खेले जाने से गेंदबाजों का अधिक आक्रामक होना था।

मगर अब आईपीएल 2020 में फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी पसंदीदा टीमें बड़े-बड़े स्कोर बनाएं और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करें। तो आइए आपको इस आर्टिकल में उन 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल में 250 से बड़े स्कोर एक पारी में बना सकती हैं।

ये 3 टीमें बना सकती हैं 250 से प्लस का स्कोर

1- मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2020

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदारी पेश करती नजर आने वाली है। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हो रहा है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीमें बड़े स्कोर खड़े नहीं कर पाएंगी।

मगर यदि आप मुंबई इंडियंस की टीम पर गौर करें, तो आपको यकीन हो जाएगा कि ये टीम इस सीजन में भी बड़े-बड़े स्कोर बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदारी पेश करेगी।

मुंबई की टीम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या जैसे की प्लेयर्स हैं। अब तक मुंबई की टीम ने 12 बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। अब इस सीजन में टीम के ये धुरंधर खिलाड़ी 250 प्लस स्कोर बनाकर टीम की जीत को पक्का करना चाहेंगे।

2- कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 में 250 से अधिक रन बनाने का बूता रखने वाली टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर की टीम ने अब तक आईपीएल में 9 बार 200 से अधिक रनों का आंकड़ा छुआ है।

इस सीजन में केकेआर की बैटिंग लाइनअप में युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक जैसे कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए बड़े स्कोर बना सकते हैं। इन सबके साथ टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले सुनील नरेन भी बल्लेबाजी कर तेजी से रन बनाते नजर आ सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना सबसे बड़ा टीम स्कोर 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया था। जहां, टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। अब इस सीजन में बल्लेबाजी इकाई में इंग्लिश खिलाड़ी इयोन मोर्गन भी टीम में शामिल हो गए हैं और यकीनन उनके जुड़ने से टीम की बल्लेबाजी इकाई को मजबूती मिलेगी।

3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए ये आईपीएल सीजन बेहद खास हो सकता है। जी हां, यूएई में आयोजितन होने वाले इस सीजन में आरसीबी की टीम की यूएई की परिस्थितियों में ढ़लकर खिताबी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करती नजर आने वाली है।

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में अब तक 16 बार 200 से अधिक स्कोर बनाने का कारनामा किया है। यकीनन टीम इस बार भी बड़े-बड़े स्कोर बनाती नजर आएगी।

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 263 पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर बनाया था। आईपीएल 2020 में आरसीबी 200 प्लस का स्कोर बनाने की क्षमता रखती है।

टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स का साथ देने के लिए आरोन फिंच व क्रिस मॉरिस भी जुड़ चुके हैं। जो इस सीजन में टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

Tagged:

मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020