IPL 2020: 3 खिलाड़ी जिनके इस सीजन में फॉर्म को देखकर विपक्षी टीमें होंगी खुश, स्टार खिलाड़ी शामिल
Published - 09 Oct 2020, 06:57 PM

Table of Contents
आईपीएल में जब कोई क्रिकेटर खराब फॉर्म में चल रहा होता है तो टीमें उसके जगह दूसरे क्रिकेटर को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के बारे में सोचती हैं, लेकिन जब वही क्रिकेटर टीम का भरोसेमंद खिलाड़ी होता है तो उसे खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौके मिलते रहते हैं।
इस क्रिकेटर के खराब प्रदर्शन से उसकी टीम को ज्यादा फायदा तो नहीं होता लेकिन विपक्षी टीमों के लिए काफी खुशी की बात हो जाती है, क्योंकि उन्हें पता होता है कि विरोधी टीम का एक क्रिकेटर आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है अब उन्हें उस क्रिकेटर को छोड़कर बाकी क्रिकेटरों के खिलाफ रणनीति बनानी होगी।
इसी क्रम में हम बात करेंगे आईपीएल के 3 ऐसे क्रिकेटर के बारे में जो मौजूदा सीजन लगातार खेल रहे हैं लेकिन उनसे लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और उनके प्रदर्शन को देखकर विपक्षी टीमें खूब खुश होगीं।
ग्लेन मैक्सवेल
सबसे पहले हम बात करेंगे किंग्स इलेवन पंजाब में काफी महंगे रेट में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बारे में जो टीम के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते हैं। इस साल ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन अब तक फ्लॉप रहा है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब उन्हें लगातार मौके देती रही है अगर आईपीएल के मौजूदा सीजन ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अब तक कुल छह मैच खेले जिसमें उन्होंने 12 की औसत से 48 रन बनाए।
अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में इस साल 85.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो कि आईपीएल के नजरिए से एक बेहद खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी किए थे, लेकिन आईपीएल में उनसे ना तो बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिल रही है ना वह गेंदबाजी में टीम के लिए कोई योगदान दे पा रहे हैं।
मैक्सवेल के प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब खुश हो ना हो लेकिन विपक्षी टीमें तो शायद बहुत ज्यादा खुश होंगी। ग्लेन मैक्सवेल की खराब प्रदर्शन का नतीजा यह भी हो सकता है कि किंग्स इलेवन पंजाब अब तक छह मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई।
केदार जाधव
चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल केदार जाधव भी इस साल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, केदार जाधव कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में जब 12 गेंद पर 7 रन बनाकर बिना आउट हुए वापस पवेलियन लौटे तो क्रिकेट प्रशंसकों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा, क्योंकि जब केदार जाधव मैदान पर बल्लेबाजी करने गए थे उस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 21 गेंद पर 39 रनों की जरूरत थी।
जिससे कि टीम को उम्मीद थी कि वह मुकाबले में जीत हासिल कर लेंगे लेकिन जब केदार जाधव मैदान पर पहुंचे तो शायद वह भूल गए कि उन्हें खेलना है या टेस्ट क्रिकेट। केदार जाधव के द्वारा इस साल किए गए प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह इस साल 6 मैच खेले जिसमें उन्हें चार पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला उन्होंने 98.35 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए।
अगर केदार जाधव इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो विपक्षी टीमों को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने में एक बड़ा फायदा होगा क्योंकि जब चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा कर रही होगी तो विपक्षी टीमों के गेंदबाज केदार जाधव के सामने अच्छी गेंदबाजी करने में सफल होंगे।
दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन इस साल उम्मीद से ज्यादा खराब रहा, हर साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक इस साल विरोधी टीमों के सामने रन बनाने में जूझते नजर आए।
जो दिनेश कार्तिक आईपीएल के मुकाबलों के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए अपनी टीम को एक बेहतर फिनिशिंग प्रदान करते थे, उनका इस साल प्रदर्शन ऐसा है कि वह अब तक खेले गए पांच मैचों में एक भी छक्का नहीं लगा पाए, अगर उनके बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस साल 5 मैचों में 102 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक के इस प्रदर्शन से विरोधी टीमों के लिए मुश्किल है थोड़ी सी कम हो जाएंगी क्योंकि दिनेश कार्तिक मध्यक्रम में जब इतनी धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं तो विरोधी टीमों को फायदा होना जायज है।