आईपीएल 2019 : प्रेस कांफ्रेंस में आंद्रे रसेल का बेतुका बयान सुन भड़क उठे गौतम गंभीर, सरेआम लगाई फटकार

Published - 03 May 2019, 05:34 AM

खिलाड़ी

आईपीएल में अब सभी टीमें लीग स्टेज के अंतिम पड़ाव पर आ चुकी हैं. अबतक केवल चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ़ में जगह बनाने में सफल रही है. वहीं कई टीमें अपने को अभी प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने के लिए जूझ रहीं हैं. इस सीजन आईपीएल में कई ऐसे टीम भी है जिन्होंने इस बार आईपीएल का आगाज काफी अच्छा किया लेकिन बाद में फेल हो गये.

जी हाँ हम बात दिनेश कार्तिक की टीम कोलकता नाइटराइडर्स की कर रहें हैं. कोलकता ने इस सीजन आईपीएल के शुरू के 5 मुकाबलों में से 4 में जीत अपने नाम किया. लेकिन बाद में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम लगातार छः मुकाबले हार गयी. लगातार छः मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर को जीत मिली. इस जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल ने अपना बयान दिया. इस बयान पर केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर नाखुश दिखे और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर डाली.

टीम का वातावरण ठीक नहीं : आंद्रे रसेल

मुंबई इंडियंस से मिली जीत के बाद आंद्रे रसेल ने कहा कि,

"टीम का माहौल अच्छा नहीं है. इस समय मैं कम जूनून महसूस कर रहा हूँ. एक क्रिकेटर के रूप में हमारे अन्दर जूनून होना चाहिए नाकि केवल टीवी पर दिखने के लिए, एक के बाद एक मैच हारने के बाद मैं पिछले कई दिनों से अपने आप को रूम में अकेला महसूस कर रहा हूँ."

गौतम गंभीर ने दिया जबाव

कोलकता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर आंद्रे रसेल के इस प्रकार के टिप्पणी से नाराज दिखे. गौतम गभीर ने कहा, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा, हमने आईपीएल के शुरू के तीन सत्र के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हमने अपनी टीम को विरासत के रूप में खड़ा किया. वास्तव में हमने केकेआर टीम के लिए कड़ी मेहनत किया है, हमने एक संस्कृति भी बनाई. हमने सात साल तक टीम के लिए खून-पसीना एक कर डाला."

आगे गम्भीर ने कहा,

"अब अचानक कोई खिलाड़ी बाहर आकर टीम के संस्कृति की बात करने लगे. इस प्रकार की बात ख़ुशी का माहौल नहीं है यह टीम के लिए एक तुच्छ बात है. मुझे आशा है कि केकेआर की टीम अच्छा करेगी मैं उनको शुभकामना देता हूँ. केकेआर शीर्ष की टीमों में से एक है यह केवल एक ख़राब सीजन था."

कोलकाता का अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा

प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और कोलकाता की टीम की परिस्थिति लगभग एक सामान ही हैं. दोनों टीमें मोहाली में खुद को प्ले ऑफ़ में जगह बनाने के इरादे से 3 मई को भिड़ेंगी.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।

Tagged:

गौतम गंभीर आंद्रे रसेल क्रिकेट न्यूज़ आईपीएल 2019