बड़ी: खबर: DRS के बाद आईपीएल में शामिल हुआ एक और नया नियम, अब अंतिम 11 में जगह बना पाना खिलाड़ियों के लिए होगा और भी मुश्किल

Published - 02 Apr 2018, 09:11 AM

खिलाड़ी

आईपीएल का महा संग्राम अब से 5 दिन बाद शुरू होने जा रहा है और इससे पहले ख़बरें मिल रही है कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट पास करना होगा। जी हाँ, इतने दिनों पूर्व कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए यो-यो टेस्ट हुआ करता था, लेकिन अब आईपीएल में भी होने वाला है। इस प्रकार अब हर फ्रेंचाइजी भी खिलाड़ियों की फिटनेस देखने वाली है।

इस प्रकार अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी यो-यो टेस्ट होने वाला है। याद हो कि पिछले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह खिलाड़ियों का फिटनेस जांचने के लिए यह यो-यो टेस्ट अनिवार्य कर दिया था।

इस प्रकार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने यह यो-यो टेस्ट लागू किया है। जिसमें इन्होंने कई खिलाड़ियों की जांच की है।

इसके अलावा खबरों की माने तो रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि विराट कोहली की कपतनी वाली टीम रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू, किंग्स इलेवन पंजाब तथा राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का भी यो-यो टेस्ट किया जाएगा, इस प्रकार अब आईपीएल में भी खिलाड़ियों को इस फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, ताकि पता चल पायेगा कि खिलाड़ी कितने फिट है और कितने अनफिट।

साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने खिलाड़ियों के लिए परम्परागत फिटनेस टेस्ट के बारे में सोचा है। हालांकि इस बार हर टीम के खिलाड़ी काफी पहले ही अपने-अपने होम ग्राउंड में पहुँच चुके है और जमकर पसीना बहा रहे है और अपने फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।

गौरतलब हो कि इस आईपीएल सीजन का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस और दो सालों बाद आईपीएल में वापसी करने जा रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Tagged:

yo yo test IPL-2018