ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर आईपीएल 2018 से पहले बड़ा बयान आया है. रिकी पोंटिंग कई साल भारत की इस लीग का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में केवल क्रिकेट ही नहीं खेला है बल्कि आईपीएल की कई फ्रेंचाईजी टीमों के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं. रिकी पोंटिंग इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं.
आईपीएल में नहीं लेंगे हिस्सा-
आईपीएल के संस्करणों का हिस्सा रहे रिकी पोंटिंग अब आईपीएल की किसी भी टीमों के लिए कोचिंग स्टाफ के सदस्य के रूप में नजर नहीं आएगे.
आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों की लिस्ट में पहले स्थान पर कोचिंग स्टाफ के तौर पर नजर आ रहे पोंटिंग को लेकर स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया. टेन नेटवर्क के हवाले से कह गया, कि रिकी पोंटिंग 2018 में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
फ्रेचाइजी टीमों के लिए झटका-
आईपीएल के अगले संस्करण के लिए तैयारियां जोरो पर हैं. सभी फ्रेंचाइजी टीमें अभी अपने चुनिन्दा खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर माथापच्ची कर रही हैं, उधर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भी नीलामी के लिए महीने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में कोचिंग स्टाफ के तौर पर रिकी पोंटिंग सबसे उपयुक्त सदस्य थे.
खबर थी कि रिकी पोंटिंग दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हो सकते हैं. रिकी की उनसे बात चल रही है.
रिकी पोंटिंग का आईपीएल में कोचिंग करियर शानदार रहा है. वह पिछली दो बार से मुंबई इंडियन्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे. उनके रहते हुए मुंबई ने एक बार ख़िताब पर भी कब्जा जमाया.
रिकी पोंटिंग के टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी भी-
रिकी पॉन्टिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 165 में टीम को जीत मिली है और 51 में हार मिली, वहीं 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और अन्य दो टाई रहे. बतौर कप्तान रिकी पॉन्टिंग की जीत का प्रतिशत 71.73 है.
पोंटिंग पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर जगह बनाई. वह टी20 के पहले मैच में सबसे तेज पारी खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं.