IPL 2018: हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला जायेगा आईपीएल 11 का सबसे पहला प्लेऑफ़ मैच, जाने कौन हैं किस पर भारी

Published - 22 May 2018, 12:00 PM

खिलाड़ी

वानखेड़े मुंबई:चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला एक रोमांचक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम .दो साल बाद चेन्नईसुपर किंग आज शाम ७ बजे आईपीएल के पहले एलिमिनाटर में हैदराबाद से भिड़ेगी. जो टीम जीत हासिल करेगी वो आज फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.जबकि हरने वाली टीम को एक चान्स मिलेगा. दोनों ही टीम में शानदार बैट्समैन है अगर बात करे CHENNAI SUPER KINGS की सुरेश रैना, और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वाटसन जैसे जामदार प्लेयर है की चेन्नई २ बार अपने नाम आईपीएल की ट्राफी ले जा चुकी है .और एस बार भी किसी प्रतिद्वंद्वी हरने का जस्बा रखती है, इसे में दोनों टीम ने अपनी कमर कस ली है. चेन्नई टीम मंडे को मैदान में पसीना बहती दिखी . आईपीएल ११ में चेन्नई टीम वापसी करते हुए नजर आई .

Image result for फोतोशोप कप्तान धोनी एंड हैदराबाद टीम

हैदराबाद के मुख्य बलेबाज

उसीतरह ही हैदराबाद की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है आईपीएल ११ हैदराबाद के पास भी एक से एक बैट्समैन है शिखर धवन ,केन विलियमसन,मनीष पाण्डेय, संदीप शर्मा जेसे ही कई और बैट्समैन जो टीम की जान है .आईपीएल ११ में अच्छा प्रदर्शन किया है ,हैदराबाद के गेदबाजो चेन्नई के ऊपर बारी पड़ सकते है . क्यूकि पिछली बार भिड़ी थी रायडू ने शतक लगा कर जीत हासिल की आज का बहूत रोमांचक मैच है फाइनल में जाने का पहला मोक्का,दोनों ही टीम आज अछे प्रदर्शन के बाब आज होगा क्वालीफ़ायर १ दोनों ही टीम ने एकसामान १८ अक हासिल किया लेकिन रन रेट पर हैदराबाद आगे है, चेन्नई का पलड़ा बारी लग रहा है,आज हैदराबाद विलियमसन के ऊपर आज पूरा दामोदर है.बोलिंग के साथ ही उनको बोलिंग फील्डिंग पर भी धयान देना होगा .चेन्नई फाइनल और सेमी फाइनल में अच्छा किरदार निभाया है.

दोनों ही टीम आज अच्छे ही फॉर्म पर है हैदराबाद की टीम एक बार ट्राफी अपने नाम कर चुकी है और चेन्नई दो बार अपने नाम आईपीएल ट्राफी कर चुकी है चेन्नई स्ट्रोंग टीम है बत्टिंग पर एंड हैदराबाद बोलिंग के मामले अच्छी है.