बुरी खबर: पिता के निधन के कारण स्वदेश लौटा चेन्नई सुपर किंग का यह दिग्गज खिलाड़ी, धोनी की बढ़ी मुश्किलें
Published - 14 Apr 2018, 05:10 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले दो मैच जीत चुकी महेंद्र सिंह धौनी की टीम खिलाड़ियों की चोट से तो जूझ ही रही थी, अब एक खिलाड़ी को पिता के निधन के बाद स्वदेश लौटना पड़ा है. पहले ही टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना व केदार जाधव चोटिल चल रहे हैं.
बता दें,पहले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले केदार जाधव चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे मैच में सुरेश रैना चोट के चलते आने वाले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वहीं फाफ डु प्लेसिस भी चोट के चलते पहले दो मैच में नहीं खेल पाए.
बताते चलें पहले ही तमिलनाडु में कोवरी मुद्दे को लेकर जारी प्रदर्शन के कारण आईपीएल की गवर्निग काउंसिल ने पहले ही चेन्नई सुपर किंग के बाकी मैचों को पुणे स्थानांतरित कर दिया है. काउंसिल के एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई टूर्नामेंट में बाकी बचे अपने छह मैच पुणे में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेंगे. यानि चारों तरफ से चेन्नई की मुसीबतें इन दिनों बढ़ती दिख रही हैं.
Tagged:
MS Dhoni केदार जाधव csk MAHENDRA SINGH DHONI सुरेश रैना Lungi Ngidi कप्तान महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपर किंग