आईपीएल में इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी देख फैन हो गए केएल राहुल
Published - 02 Jun 2018, 11:30 AM

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सस्करण में बल्ले से धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज केएल राहुल टूर्नामेंट हारकर भी खुश है. केएल राहुल ने इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए सबका दिल जीत लिया. ये बात और है कि टूर्नामेंट में राहुल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के बावजूद भी अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए. हालांकि इसपर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए कि राहुल ने मेहनत नहीं की.
यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा. धोनी की कप्तानी में इस टीम ने तीसरी बार आईपीएल विजेता का खिताब अपने नाम किया. इस आईपीएल को धोनी के करियर का बेस्ट आईपीएल कहे तो गलत नहीं कहलायेगा. क्या गज़ब की फार्म में कैप्टन कूल ने बल्लेबाजी की. इस सीजन धोनी ने करीब 75 की औसत से पूरे टूर्नामेंट में रन बनाए जो पहले कभी नहीं हुआ था. दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले धोनी इस सीजन कुल 9 बार नाबाद लौटे.
केएल राहुल ने कहा, "मैंने हमेशा टीवी पर माही भाई की बैटिंग का लुत्फ उठाया। जिस अंदाज में उन्होंने मैच जीते वह शानदार था. उन्हें कप्तान के तौर पर वापसी करते हुए और आईपीएल जीतते हुए देखना लाजवाब था."
केएल राहुल ने धोनी की बैटिंग की तारीफ करते हुए, 'उनका खेल एक व्यक्ति और कप्तान के तौर पर उनकी क्षमता को दिखाता है. उन्हें छक्के मारते हुए देखना का जमकर लुत्फ उठाया. वह विपक्षी टीमों को कई बार हार्ट अटैक देते हैं, जिसे देखना शानदार है.'