IPL 11- दिल्ली के खिलाफ लगाये गये 6 छक्कों के दौरान आंद्रे रसेल के नाम दर्ज हुए कई ऐतिहासिक कीर्तिमान
Published - 17 Apr 2018, 11:38 AM

इंडियन प्रीमियर लीग में विंडीज के बल्लेबाजों का खौफ हमेशा से रहा है. गेल, नारायण, स्मिथ, सिमंड्स, पोलार्ड, किसी भी खिलाड़ी को उठा देख लीजिये. ये सभी जिस बेरहमी से गेंदबाजों की खैर लेते हैं उसे देख गेंदबाजों पर तरस आ जाता है. अभी तक तो ये फिर भी कम था इस बार तो आंद्रे रसेल कुछ अलग ही मूड बनाकर आये हैं. मतलब ऐसे कौन बल्लेबाजी करता है जो सिर्फ छक्के लगाये, उसे सिंगल, डबल या चौके से कोई मतलब ही न हो. ऐसा हम नहीं ऐसा आंकडें कह रहे हैं.
आपको बता दें कि सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) के बीच मुकाबला हुआ था. कोलकाता के ईडन गार्डंस में हुए इस मैच में रसेल ने छोटी सही, लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने महज 12 गेंदों पर 41 रन ठोंक दिए थे, जिसमें छक्के शामिल थे. रसेल के शानदार प्रदर्शन से केकेआर को मदद मिली और टीम 71 रनों से मुकाबला जीत गई.
Most Sixes in IPL 2018 (so far)
Andre Russell : 19
Sanju Samson : 12
AB de Villiers : 10
KL Rahul : 8
DJ Bravo : 8@KKRiders @DelhiDaredevils @Russell12A#KKRvDD #IPL2018— Circle of Cricket (@circleofcricket) April 16, 2018
रसेल का बेरहम रिकॉर्ड
केकेआर की ओर से खेलने वाले रसेल ने इस टू्र्नामेंट में अब तक कुल 19 छक्के मारे हैं, जबकि उनके बाद सर्वाधिक छक्के जड़ने की फेहरिस्त में 12 छक्कों के साथ संजू सैमसन, 10 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स आठ छक्कों के साथ केएल राहुल और आठ छक्कों संग ड्वेन ब्रावो के नाम शामिल हैं.
Biggest Sixes in @VIVOIPL_2018 2108 (so far ) @IPL
1-Andre Russell-105m
2-Andre Russell- 102 m
3- @msdhoni dhoni-98m
4- Andre Russell-97m
5- Jason Roy-96m— Anurag singh (@journo_anurag) April 17, 2018
लम्बा छक्का लगाने का रिकॉर्ड
Tagged:
आईपीएल रिकॉर्ड kkr टी-20 आंद्रे रसेल