3 राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जिन्होंने अखिरी ओवर में बचाए 6 से भी कम रन

author-image
पाकस
New Update
rr ipl kartik

भारत में खेली जाने वाली विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL में बल्लेबाजी के जलवे तो लगातार देखने को मिलते ही हैं। जो बड़ी और जुझारू पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। ये सभी हर पिच पर किसी भी स्कोर को पाने की क्षमता रखते हैं। वैसे पारी पहली हो या फिर दूसरी, डेथ ओवरों में सिर्फ तेज बल्लेबाजी ही देखने को मिलती है। लेकिन, कभी-कभी पासा भी पलट जाता है।

 क्योंकि कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजों पर नकेल कस देते हैं। हाल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में भी यह देखने को मिला जब पंजाब को अंतिम ओवर में 4 रन की जरुरत थी, लेकिन रॉयल्स के गेंदबाज ने उनको ऐसा करने नहीं दिया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने IPL में अंतिम ओवर में सबसे कम रनों का भी बचाव कर लिया।

इन IPL गेंदबाजों ने अंतिम ओवर में किया है सबसे कम रनों का बचाव

1. मुनाफ पटेल (2009, बनाम मुंबई इंडियंस)

patel rr ipl

IPL के दूसरे संस्करण (2009) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए सीजन के 45वें मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसके बाद मुंबई विपक्षी गेंदबाजों के सामने सिर्फ 143 रनों पर ही सिमट गई।

 मजेदार बात यह है कि इस मैच की दूसरी पारी में जब मुंबई को अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ चार रनों की जरुरत थी तब मुनाफ पटेल ने ओवर की पांच गेंदों में तीन विकेट और सिर्फ एक रन देकर राजस्थान को जीत दिला दी। उनका यह रिकॉर्ड 12 साल तक कायम रहा।

2. कार्तिक त्यागी (2021, बनाम पंजाब किंग्स)

tyagi ipl rr

बात कुछ दिन पहले की ही है जब दुबई के मैदान पर IPL टीमों पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का सामना हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 185 रनों पर आलआउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 183 रन ही बना सकी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि पंजाब यह मैच बहुत ही आसानी से जीत लेगा।

मैच में रॉयल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किंग्स के बल्लेबाजों को पछाड़ दिया। मुख्य बात पंजाब किंग्स के अंतिम ओवर की है जो कार्तिक त्यागी करने के लिए तैयार थे। पंजाब को इस ओवर में सिर्फ चार रनों की जरुरत थी, लेकिन त्यागी ने 3 डॉट के साथ दो विकेट लेते हुए सिर्फ एक ही रन दिया। जिस वजह से राजस्थान को दो रन से जीत मिल गई।

3. सिद्धार्थ त्रिवेदी (2010, बनाम डेक्कन चार्जर्स)

trivedi ipl rr

वैसे जब भी अंतिम ओवर में रन बचाने की बात होती है तो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का इसमें दबदबा रहा है। बात यह है कि 2010 के IPL सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अंतिम ओवर में जरुरी छह रन का बचाव किया था। यह मैच 2010 के सीजन का 36 वां मैच था, जिसमें राजस्थान ने दो रन से जीत दर्ज कर ली।

बात इस मैच में डेक्कन चार्जर्स की पारी के अंतिम ओवर की है, जब गेंद सिद्धार्थ त्रिवेदी के हाथ में थी। त्रिवेदी ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर एक रन दिया और फिर दूसरी गेंद पर वाइड के साथ ही एक रन भी दिया। इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर आर पी सिंह, हरमीत सिंह और रोहित शर्मा के विकेट झटक कर डेक्कन को मात दे दी।

राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस मुनाफ पटेल कार्तिक त्यागी आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स