आईपीएल 2021 का ऑक्शन चेन्नई में 18 फरवरी को हुआ। इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने पर्स खोलकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई और आने वाले सीजन के लिए अपनी-अपनी टीमों को तैयार किया है। ऑक्सन की सबसे बड़ी न्यूज रहे क्रिस मॉरिस, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा।
इसी के साथ अब मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑक्शन में बार सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने मिलाकर 145.30 करोड़ रुपये की खरीददारी की। 57 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिनमें 22 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे।
लेकिन वहीं 236 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। लेकिन इन अनसोल्ड खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल थे जिनके लिए उम्मीद की गई थी, उन्हें करोड़ों की रकम देकर खरीदा जाएगा, लेकिन वह बदकिस्मती से अनसोल्ड ही रह गए। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें मिलने चाहिए थे 10 करोड़ लेकिन मिला नहीं खरीददार।
आईपीएल 2021 में अनसोल्ड रहे 5 खिलाड़ियों को मिलने चाहिए थे करोड़ों
1-इविन लुइस
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुइस आईपीएल 2021 में 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। जब ऑक्शन हॉल में लुइस का नाम आया, तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड ही रह गए।
मगर लुइस पर ऑक्शन में बोली लगनी चाहिए थी और वह करोड़ों पाने की काबिलियत रखते थे। दरअसल, लुइस ने अबु धाबी टी10 लीग में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। इसके बाद जब वह लिस्ट ए क्रिकट खेल रहे थे, तब भी उन्होंने हाल ही में एक शतक भी लगाया।
यदि ऑक्शन में खिलाड़ी को खरीदा जाता, तो वह टीम में अच्छा फॉर्म लेकर जुड़ते जिससे टीम को काफी फायदा हो सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह अनसोल्ड रहे। यदि आप लुइस के T20s आंकड़ें देखें तो उन्होंने 158 मैच खेले हैं जिसमें 142.28 की कमाल की स्ट्राइक रेट से 4452 रन बनाए हैं। इसके अलावा विंडीज टीम के लिए वह 32 टी20आई मैच खेल चुके हैं, जिसमें 155.40 की स्ट्राइक रेट से 934 रन बना चुके हैं।
2- मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने भी 50 लाख की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन एक बार फिर किसी भी फ्रेंचाइजी ने गप्टिल को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने आईपीएल में भले ही अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल ना कर सके हो, लेकिन गप्टिल उन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश के लिए कुल 94 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें 134.61 की स्ट्राइक रेट व 31.57 के औसत से 2621 रन बना चुके हैं।
ऑक्शन में यदि फ्रेंचाइजी इनपर करोड़ों रुपये खर्च करके भी टीम में शामिल करती, तो उनके लिए फायदे का सौदा होता, क्योंकि गप्टिल के पास काफी ज्यादा अनुभव है जो टीम के काम आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए काफी काम का होता।
3- जेसन रॉय
आईपीएळ 2020 के ऑक्शन में जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ की बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन सीजन के शुरु होने से पहले ही जेसन रॉय को कंधे में इंजरी हो गई थी, जिसके चलते वह उपलब्ध नहीं हो सके। रॉय अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें 133.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 179 रन बनाए हैं।
रॉय ने इंग्लैंड के लिए अब तक 38 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 144.01 की स्ट्राइक रेट व 23.43 के औसत से 890 रन बनाए हैं। ये स्ट्राइक रेट इस खिलाड़ी की आक्रामकता को दर्शाता है।
रॉय मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं। भले ही आईपीएल 2021 ऑक्शन में उन्हें खरीददार नहीं मिला, लेकिन वह करोड़ों की रकम पाने के हकदार थे।
4- एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में बड़ी रकम मिलनी चाहिए थी, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और बदकिस्मती से खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया।
हेल्स, इंग्लैंड के लिए 60 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.01 के औसत व 136.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 1644 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक व एक शतक भी बनाया है। अब आप सोचिए शॉर्टेस्ट फॉर्मट में शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया।
जबकि एलेक्स हेल्स का हालिया फॉर्म भी शानदार है। उन्होंने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की, इस दौरान उनके बल्ले से एक तूफानी शतक भी निकला था। मगर इन सबके बावजूद आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया।
5-संदीप लामिछने
नेपाल के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने उन खिलाड़ियों में से थे, जिनपर आईपीएल 2021 में बोली ना लगने से हर कोई हैरान रह गया। लामिछाने ने ऑक्शन में 40 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस कमाल के स्पिनर में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
लामिछाने आईपीएल में हिस्सा लेने वाले नेपाल के एकमात्र क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके चलते वह ऑक्शन में पहुंचे। मगर इस बार आईपीएल 2021 के ऑक्शन में सभी ने उम्मीद की थी कि स्पिनर पर करोड़ों की बोली लगेगी और वह यकीनन खरीदे जाएंगे।
संदीप ने अपने देश के लिए 21 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें 14.55 के औसत से 34 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा वह 9 आईपीएल मैचों में 13 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।