आईपीएल में नजरअंदाज होने के बाद गजब की फॉर्म में लौटा यह खिलाड़ी, 5 मैच में झटके 18 विकेट
Published - 04 Jul 2021, 05:34 AM

आईपीएल 2021 का ऑक्शन बहुत ही रोमांचक रहा। फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों के अनुसार खिलाड़ियों पर कुल 145.30 करोड़ रुपये की बोली लगाई और 59 खिलाड़ी खरीदे। इस ऑक्शन में वैसे तो 1097 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए थे, लेकिन 292 खिलाड़ियों को बोली लगाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस आर्टिकल में आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसे शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था और वह घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म से सभी को हैरान कर रहा है।
आईपीएल में किया गया था नजरअंदाज
शिवम शर्मा ने 5 मैच में चटकाए 18 विकेट
उत्तर प्रदेश ने जीते हैं दो मैच
भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने अब तक विजय हजारे टूर्नामेंट में 4 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है और टीम को 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह ग्रुप C की ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
हालांकि इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फिट हो चुके हैं और घरेलू सर्किट में ना केवल गेंद से बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।